ETV Bharat / state

रायपुर: शो-पीस बना 24.5 लाख की लागत से बना वाटर ATM - रायपुर न्यूज

24.5 लाख की लागत से बने वाटर एटीएम का पानी अब पीने लायक नहीं है. इस एटीएम से गर्म पानी आने की वजह से लोग अपनी प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं.

एटीएम से पानी निकालता बच्चा
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 3:36 PM IST

रायपुर: आरंग नगर में 24.5 लाख की लागत से बने वाटर एटीएम का पानी अब पीने लायक नहीं है. इस एटीएम से गर्म पानी आने की वजह से लोग अपनी प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं.

शो-पीस बना 24.5 लाख की लागत से बना वाटर ATM

लोगों ने बताया कि शुद्ध और शीतल पेय जल व्यवस्था के लिए नगर द्वारा दो स्थानों पर वाटर एटीएम लगाया गया है, लेकिन यहां पानी ठंडा नहीं रहता. लोगों का कहना है कि तेज गर्मी होने की वजह से एटीएम का गर्म पानी कोई नहीं पी सकता है.

लोगों ने लगाए आरोप
आरोप है कि ये वाटर एटीएम बंद भी रहता है और यहां शुरू से ही ऐसी ही अव्यवस्था रही है. लाखों की लागत से नगर में बना यह वाटर एटीएम नगर में फ्लाप है.

अधिकारी ने क्या कहा
इस संबंध में नगरपालिका अधिकारी का कहना है कि कुछ दिन पहले वाटर एटीएम चालू था, लेकिन अभी लगता है कि कुछ कारणों से बंद पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि नगर में पानी की व्यवस्था टैंकर्स के जरिए की जा रही है.

रायपुर: आरंग नगर में 24.5 लाख की लागत से बने वाटर एटीएम का पानी अब पीने लायक नहीं है. इस एटीएम से गर्म पानी आने की वजह से लोग अपनी प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं.

शो-पीस बना 24.5 लाख की लागत से बना वाटर ATM

लोगों ने बताया कि शुद्ध और शीतल पेय जल व्यवस्था के लिए नगर द्वारा दो स्थानों पर वाटर एटीएम लगाया गया है, लेकिन यहां पानी ठंडा नहीं रहता. लोगों का कहना है कि तेज गर्मी होने की वजह से एटीएम का गर्म पानी कोई नहीं पी सकता है.

लोगों ने लगाए आरोप
आरोप है कि ये वाटर एटीएम बंद भी रहता है और यहां शुरू से ही ऐसी ही अव्यवस्था रही है. लाखों की लागत से नगर में बना यह वाटर एटीएम नगर में फ्लाप है.

अधिकारी ने क्या कहा
इस संबंध में नगरपालिका अधिकारी का कहना है कि कुछ दिन पहले वाटर एटीएम चालू था, लेकिन अभी लगता है कि कुछ कारणों से बंद पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि नगर में पानी की व्यवस्था टैंकर्स के जरिए की जा रही है.

Intro:Deepak Verma Abhanpur-arang

दीपक वर्मा आरंग

स्लग ...वाटर एटीएम फ्लाप

एंकर .... रायपुर जिले के आरंग नगर में साढ़े चौबीस लाख की लागत से बने वाटर एटीएम फ्लाप नजर आ रहे है ...नगर के दो स्थानों पर एक थाने के समीप है वही दूसरा वाटर एटीएम बस स्टेंड पर लगाया गया है पर पानी पिने योग्य नही रहा ...लोगो ने बताया की भल लोगो को शुद्ध और शीतल पेय जल व्यवस्था के लिए नगर के दो स्थानो पर वाटर एटीएम लगाया गया है पर पानी ठंडा नही रहता बहुत ही गरम रहता जो पिने योग्य नही है साथ ही बहुत ही बंद रहता है और शुरू से ही ऐसा रहा है यह एक दिखावे मात्र है यो जगह को घेरकर ही रखा है लाखो की लागत से नगर में बने यह वाटर एटीएम नगर में फ्लाप है बाइट-01 मनोज कुमार गुप्ता नगरवासी

बाइट-02 राहगीर

पर वही नगरपालिका अधिकारी ने कहा कुछ ही दिनों बन्द रहाऔर कभी बंद रहता है पर साथ ही यह कार्य दुसरे विभाग द्वारा लगाया गया है पर नगर में पानी व्यवस्था टेंकरों द्वारा किया जा रहा है



बाइट-03 सौरव शर्मा CMO नगरपालिका आरंग

इससे साफ जाहिर होता है की नगर में अधिकारी द्वारा साढ़े चौबीस लाख की लागत से बने वाटर एटीएम जो नगर में लोगो को शुद्ध व शीतल पेय जल मुहैया नही करा पा रही है और यह नगर में पुरी तरह से फ्लाप नजर आ रहे है ......Body:Deepak Verma Abhanpur-arang

दीपक वर्मा आरंग

स्लग ...वाटर एटीएम फ्लाप

एंकर .... रायपुर जिले के आरंग नगर में साढ़े चौबीस लाख की लागत से बने वाटर एटीएम फ्लाप नजर आ रहे है ...नगर के दो स्थानों पर एक थाने के समीप है वही दूसरा वाटर एटीएम बस स्टेंड पर लगाया गया है पर पानी पिने योग्य नही रहा ...लोगो ने बताया की भल लोगो को शुद्ध और शीतल पेय जल व्यवस्था के लिए नगर के दो स्थानो पर वाटर एटीएम लगाया गया है पर पानी ठंडा नही रहता बहुत ही गरम रहता जो पिने योग्य नही है साथ ही बहुत ही बंद रहता है और शुरू से ही ऐसा रहा है यह एक दिखावे मात्र है यो जगह को घेरकर ही रखा है लाखो की लागत से नगर में बने यह वाटर एटीएम नगर में फ्लाप है बाइट-01 मनोज कुमार गुप्ता नगरवासी

बाइट-02 राहगीर

पर वही नगरपालिका अधिकारी ने कहा कुछ ही दिनों बन्द रहाऔर कभी बंद रहता है पर साथ ही यह कार्य दुसरे विभाग द्वारा लगाया गया है पर नगर में पानी व्यवस्था टेंकरों द्वारा किया जा रहा है



बाइट-03 सौरव शर्मा CMO नगरपालिका आरंग

इससे साफ जाहिर होता है की नगर में अधिकारी द्वारा साढ़े चौबीस लाख की लागत से बने वाटर एटीएम जो नगर में लोगो को शुद्ध व शीतल पेय जल मुहैया नही करा पा रही है और यह नगर में पुरी तरह से फ्लाप नजर आ रहे है ......Conclusion:Deepak Verma Abhanpur-arang

दीपक वर्मा आरंग

स्लग ...वाटर एटीएम फ्लाप

एंकर .... रायपुर जिले के आरंग नगर में साढ़े चौबीस लाख की लागत से बने वाटर एटीएम फ्लाप नजर आ रहे है ...नगर के दो स्थानों पर एक थाने के समीप है वही दूसरा वाटर एटीएम बस स्टेंड पर लगाया गया है पर पानी पिने योग्य नही रहा ...लोगो ने बताया की भल लोगो को शुद्ध और शीतल पेय जल व्यवस्था के लिए नगर के दो स्थानो पर वाटर एटीएम लगाया गया है पर पानी ठंडा नही रहता बहुत ही गरम रहता जो पिने योग्य नही है साथ ही बहुत ही बंद रहता है और शुरू से ही ऐसा रहा है यह एक दिखावे मात्र है यो जगह को घेरकर ही रखा है लाखो की लागत से नगर में बने यह वाटर एटीएम नगर में फ्लाप है बाइट-01 मनोज कुमार गुप्ता नगरवासी

बाइट-02 राहगीर

पर वही नगरपालिका अधिकारी ने कहा कुछ ही दिनों बन्द रहाऔर कभी बंद रहता है पर साथ ही यह कार्य दुसरे विभाग द्वारा लगाया गया है पर नगर में पानी व्यवस्था टेंकरों द्वारा किया जा रहा है



बाइट-03 सौरव शर्मा CMO नगरपालिका आरंग

इससे साफ जाहिर होता है की नगर में अधिकारी द्वारा साढ़े चौबीस लाख की लागत से बने वाटर एटीएम जो नगर में लोगो को शुद्ध व शीतल पेय जल मुहैया नही करा पा रही है और यह नगर में पुरी तरह से फ्लाप नजर आ रहे है ......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.