ETV Bharat / state

रायपुर: घायल जवानों को देखने पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 9:19 AM IST

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

home-minister-tamradhwaj-sahu-reached-hospital-to-meet-injured-soldiers-in-naxal-attack-in-bijapur
रायपुर में अस्पताल पहुंचे ताम्रध्वज साहू

रायपुर: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुंचे और हादसे में घायल जवानों का हालचाल जाना. मंत्री ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सुरक्षाबलों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.

रायपुर में अस्पताल पहुंचे ताम्रध्वज साहू

नक्सली मुठभेड़ में 7 जवान शहीद और 24 घायल, आधिकारिक पुष्टि नहीं

बीजापुर के सिलगेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 8 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 24 जवान घायल हैं. यह एनकाउंटर तररेम के जंगलों में हुआ है. पुलिस के आला अधिकारी इस पर नजर बनाए हुए हैं. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि नक्सलियों ने इस हमले में मोर्टार लॉन्चर का प्रयोग किया है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है.

home-minister-tamradhwaj-sahu-reached-hospital-to-meet-injured-soldiers-in-naxal-attack-in-bijapur
घायल जवानों से मिले ताम्रध्वज साहू

करीब 3 घंटे चली मुठभेड़

घटना के बाद तररेम के जंगलों में 9 एंबुलेंस भेजी गई हैं. बीजापुर 2 MI-17 हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं. STF, DRG, CRPF और कोबरा के जवान नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे, उस दौरान मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर करीब 3 घंटे तक चला है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया. जहां अलग-अलग अस्पतालों में घायल जवानों का इलाज चल रहा है.

नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर से किया हमला

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सलियों ने जवानों पर मोर्टार लॉन्चर से हमला किया. साहू का कहना है कि नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर के साथ-साथ आधुनिक हथियारों से भी हमला बोला.

home-minister-tamradhwaj-sahu-reached-hospital-to-meet-injured-soldiers-in-naxal-attack-in-bijapur
डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश

नक्लसियों को क्षति का दावा

अभियान में बीजापुर के तररेम से 760, उसूर से 200, पामेड़ से 195, सुकमा के मिनपा से 483, नरसापुरम से 420 जवानों का बल रवाना हुआ था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में नक्सलियों का बहुत क्षति हुई है. अब तक की जानकारी के मुताबिक मौके से एक नक्सली का शव बरामद हुआ है. कई नक्सलियों के ढेर होने की भी खबर है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है. सुंदरराज का कहना है कि इस कार्रवाई में करीब 15 नक्सली घायल हैं.

रायपुर: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुंचे और हादसे में घायल जवानों का हालचाल जाना. मंत्री ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सुरक्षाबलों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.

रायपुर में अस्पताल पहुंचे ताम्रध्वज साहू

नक्सली मुठभेड़ में 7 जवान शहीद और 24 घायल, आधिकारिक पुष्टि नहीं

बीजापुर के सिलगेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 8 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 24 जवान घायल हैं. यह एनकाउंटर तररेम के जंगलों में हुआ है. पुलिस के आला अधिकारी इस पर नजर बनाए हुए हैं. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि नक्सलियों ने इस हमले में मोर्टार लॉन्चर का प्रयोग किया है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है.

home-minister-tamradhwaj-sahu-reached-hospital-to-meet-injured-soldiers-in-naxal-attack-in-bijapur
घायल जवानों से मिले ताम्रध्वज साहू

करीब 3 घंटे चली मुठभेड़

घटना के बाद तररेम के जंगलों में 9 एंबुलेंस भेजी गई हैं. बीजापुर 2 MI-17 हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं. STF, DRG, CRPF और कोबरा के जवान नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे, उस दौरान मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर करीब 3 घंटे तक चला है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया. जहां अलग-अलग अस्पतालों में घायल जवानों का इलाज चल रहा है.

नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर से किया हमला

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सलियों ने जवानों पर मोर्टार लॉन्चर से हमला किया. साहू का कहना है कि नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर के साथ-साथ आधुनिक हथियारों से भी हमला बोला.

home-minister-tamradhwaj-sahu-reached-hospital-to-meet-injured-soldiers-in-naxal-attack-in-bijapur
डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश

नक्लसियों को क्षति का दावा

अभियान में बीजापुर के तररेम से 760, उसूर से 200, पामेड़ से 195, सुकमा के मिनपा से 483, नरसापुरम से 420 जवानों का बल रवाना हुआ था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में नक्सलियों का बहुत क्षति हुई है. अब तक की जानकारी के मुताबिक मौके से एक नक्सली का शव बरामद हुआ है. कई नक्सलियों के ढेर होने की भी खबर है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है. सुंदरराज का कहना है कि इस कार्रवाई में करीब 15 नक्सली घायल हैं.

Last Updated : Apr 4, 2021, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.