ETV Bharat / state

राजधानी रायपुर में बदमाशों की फौज, रायपुर पुलिस ने शुरू की नई कवायद

रायपुर पुलिस की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, उनके लाइसेंस भी उसी दौरान बनाए जाएंगे. साथ ही गुंडा लिस्ट से उन तमाम लोगों के नाम भी हटाए जाएंगे, जिनके खिलाफ लंबे समय से मामला दर्ज नहीं हुआ है.

Raipur Police meeting of Home Minister
गृहमंत्री की रायपुर पुलिस की बैठक
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 7:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक पुलिस बड़ा बादलाव करने जा रही है. अब ट्रैफिक पुलिस की चैकिंग के दौरान जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. उनके लाइसेंस उसी दौरान बनाए जाएंगे. इस दौरान आरटीओ के अफसर भी ट्रैफिक पुलिस (traffic police raipur) के साथ मौजूद रहेंगे. पुलिस की चेकिंग के समय जिनका भी लाइसेंस नहीं बना होगा, उनका फाइन के साथ लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की जाएगी. साथ ही गुंडे बदमाशों की सूची से अब उन तमाम लोगों के नाम भी हटाए जाएंगे, जिनके खिलाफ लंबे समय से मामला दर्ज नहीं हुआ है और वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ गए हैं. राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने यह निर्देश रायपुर पुलिस की समीक्षा बैठक (Home Minister Tamradhwaj Sahu held meeting with Raipur Police) के दौरान दिया है.

गृहमंत्री की रायपुर पुलिस की बैठक

राजधानी में 500 से अधिक गुंडे बदमाश: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही 500 से अधिक गुंडे बदमाश हैं. इनकी सूची भी बकायदा पुलिस के पास है. हाल ही में रायपुर पुलिस ने 18 और नए गुंडे बदमाशों का नाम शामिल किया है. इसी के साथ रायपुर पुलिस ने बदमाशों की सूची से 18 पुराने गुंडे बदमाशों का नाम हटा दिया है. ये वे लोग हैं जिन्हें लंबे समय से अपराध की दुनिया से अपना दामन तोड़ दिया है और समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्राइम पर लगाम लगाने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ले रहे रायपुर पुलिस की बैठक

18 नए गुंडे बदमाशों का नाम शामिल: दूसरी ओर पुलिस की गुंडे बदमाशों की नई सूची में जिनके नाम शामिल किए हैं. उनमें खमतराई थाना से लालू डोंगेरे, उत्तम साहू, थाना कोतवाली से प्रतीक घाटके, शिवा मुदलियार, फैजान, बादल हरपाल, थाना गोलबाजार से आकाश नायक, पीयूष बघेल, थाना माना से विश्वजीत सरकार, थाना गुढ़ियारी से आकाश जगभिए उर्फ बाबा, शंकर सोनी उर्फ राजा, सोनू पोर्ते, संगम मेश्राम उर्फ सोनू मराठी, विकाश देशमुख, थाना नेवरा से राकेश कुर्रे, करण संतवानी, थाना पुरानीबस्ती से आशीष यादव और विष्णु यादव के नाम शामिल हैं.



"अपराधियों के मन में भय, जनता में पुलिस के प्रति हो सम्मान": गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को कंट्रोर रूम स्थित सी 4 में रायपुर पुलिस की समीक्षा बैठक (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ली. इस दौरान उन्होंने एक पुलिस को एक ध्येय वाक्य दिया. उन्होंने कहा कि "अपराधियों के मन में भय होना चाहिए और जनता में पुलिस के प्रति सम्मान होना चाहिए. इसी ध्येय वाक्य के तहत पुलिस को कार्य करने होंगे." साथ ही गृहमंत्री ने जिन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने और साइबर क्राइम को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया.


पिस्टल का लाइसेंस जरूरत होने पर ही दें, अन्यथा करें निरस्त: रायपुर पुलिस की समीक्षा बैठक (review meeting of raipur police) के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि "बहुत से लोगों के पास लाइसेंसी पिस्टल है. उनका एक बार परीक्षण किया जाए. यदि उक्त व्यक्ति को इसकी ज्यादा जरूरत है. तभी उन्हें दिया जाए अन्यथा उसे निरस्त करें. क्योंकि पिस्टल रखना शो बाजी का काम नहीं है. अचानक घर में ही कांड हो जा रहा है. साथ ही यदि कोई थाने में शिकायत दर्ज कराने पुहंचते हैं, उनका रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से दर्ज किया जाए. साथ ही लंबित प्रकरणों का तुरंत निराकरण करें."

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक पुलिस बड़ा बादलाव करने जा रही है. अब ट्रैफिक पुलिस की चैकिंग के दौरान जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. उनके लाइसेंस उसी दौरान बनाए जाएंगे. इस दौरान आरटीओ के अफसर भी ट्रैफिक पुलिस (traffic police raipur) के साथ मौजूद रहेंगे. पुलिस की चेकिंग के समय जिनका भी लाइसेंस नहीं बना होगा, उनका फाइन के साथ लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की जाएगी. साथ ही गुंडे बदमाशों की सूची से अब उन तमाम लोगों के नाम भी हटाए जाएंगे, जिनके खिलाफ लंबे समय से मामला दर्ज नहीं हुआ है और वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ गए हैं. राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने यह निर्देश रायपुर पुलिस की समीक्षा बैठक (Home Minister Tamradhwaj Sahu held meeting with Raipur Police) के दौरान दिया है.

गृहमंत्री की रायपुर पुलिस की बैठक

राजधानी में 500 से अधिक गुंडे बदमाश: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही 500 से अधिक गुंडे बदमाश हैं. इनकी सूची भी बकायदा पुलिस के पास है. हाल ही में रायपुर पुलिस ने 18 और नए गुंडे बदमाशों का नाम शामिल किया है. इसी के साथ रायपुर पुलिस ने बदमाशों की सूची से 18 पुराने गुंडे बदमाशों का नाम हटा दिया है. ये वे लोग हैं जिन्हें लंबे समय से अपराध की दुनिया से अपना दामन तोड़ दिया है और समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्राइम पर लगाम लगाने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ले रहे रायपुर पुलिस की बैठक

18 नए गुंडे बदमाशों का नाम शामिल: दूसरी ओर पुलिस की गुंडे बदमाशों की नई सूची में जिनके नाम शामिल किए हैं. उनमें खमतराई थाना से लालू डोंगेरे, उत्तम साहू, थाना कोतवाली से प्रतीक घाटके, शिवा मुदलियार, फैजान, बादल हरपाल, थाना गोलबाजार से आकाश नायक, पीयूष बघेल, थाना माना से विश्वजीत सरकार, थाना गुढ़ियारी से आकाश जगभिए उर्फ बाबा, शंकर सोनी उर्फ राजा, सोनू पोर्ते, संगम मेश्राम उर्फ सोनू मराठी, विकाश देशमुख, थाना नेवरा से राकेश कुर्रे, करण संतवानी, थाना पुरानीबस्ती से आशीष यादव और विष्णु यादव के नाम शामिल हैं.



"अपराधियों के मन में भय, जनता में पुलिस के प्रति हो सम्मान": गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को कंट्रोर रूम स्थित सी 4 में रायपुर पुलिस की समीक्षा बैठक (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ली. इस दौरान उन्होंने एक पुलिस को एक ध्येय वाक्य दिया. उन्होंने कहा कि "अपराधियों के मन में भय होना चाहिए और जनता में पुलिस के प्रति सम्मान होना चाहिए. इसी ध्येय वाक्य के तहत पुलिस को कार्य करने होंगे." साथ ही गृहमंत्री ने जिन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने और साइबर क्राइम को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया.


पिस्टल का लाइसेंस जरूरत होने पर ही दें, अन्यथा करें निरस्त: रायपुर पुलिस की समीक्षा बैठक (review meeting of raipur police) के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि "बहुत से लोगों के पास लाइसेंसी पिस्टल है. उनका एक बार परीक्षण किया जाए. यदि उक्त व्यक्ति को इसकी ज्यादा जरूरत है. तभी उन्हें दिया जाए अन्यथा उसे निरस्त करें. क्योंकि पिस्टल रखना शो बाजी का काम नहीं है. अचानक घर में ही कांड हो जा रहा है. साथ ही यदि कोई थाने में शिकायत दर्ज कराने पुहंचते हैं, उनका रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से दर्ज किया जाए. साथ ही लंबित प्रकरणों का तुरंत निराकरण करें."

Last Updated : Aug 20, 2022, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.