रायपुर: CWC की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही बैठक खत्म होने पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस बैठक की जानकारी दी. मीटिंग में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े, चीन विवाद और पेट्रोलियम के लगातार बढ़ रहे दाम पर चर्चा की गई. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि इस मीटिंग में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बैठक में शामिल हुए. बैठक में देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को मोदी सरकार की विफलता बताया गया.
गृहमंत्री ने कहा कि तीनों मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है. राहुल गांधी ने जनवरी-फरवरी में ही संक्रमण की जानकारी दे थी और आवश्यक कदम उठाने को कहा, लेकिन मोदी सरकार ने ऐसा नहीं किया. राज्य सरकार ने अचानक लॉकडाउन कर दिया जिसकी वजह से मजदूरों और बाहर रहने वाले लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग बेरोजगार हो गए, कई लोगों की जानें चली गई.
कैसे शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवान?
गृहमंत्री ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि चीनी सेना हमारे देश में नहीं घुसी तो हमारे 20 जवान कैसे शहीद हो गए ?क्या हमारे सेना के लोग उधर गए थे और गए थे तो क्यों गए थे? इसके अलावा मंत्री ताम्रध्वज ने देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर भी मोदी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल का दाम कम होने पर पेट्रोल-डीजल के दाम कम होते हैं, लेकिन यहां लगातार रेट में बढ़ोतरी हो रही है. जब कांग्रेस सरकार केंद्र में थी और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाते थे, तो चक्का जाम कर दिया जाता था. वर्तमान में बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार मौन है.
पढ़ें- मरवाही उपचुनाव चुनौती, निगम-मंडलों में असंतुष्टों को मिलेगा मौका: मरकाम
मंगलवार की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमले बोले हैं. सोनिया गांधी ने पार्टी की इस वर्चुअल बैठक में कहा कि देश में अभी जो हालात हैं, वो सब मोदी सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत-चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव का कारण मोदी सरकार की गलत नीतियां रही हैं. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सोनिया ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा सही सलाह सुनने से इनकार करती रही है.