रायपुर : पूर्व मंत्री राजेश मूणत के मामले को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि 15 साल सरकार में रहे और इस तरह से मामले को लेकर बार-बार भाजपा को थाने नहीं जाना चाहिए. भाजपा ने बंद कराने का ऐलान किया था. आखिर किस मामले को लेकर बंद कराने जा रहे थे इसलिए कि राजेश मूणत के साथ मारपीट हुई.
भाजपा ने समाप्त किया 24 घंटे से विधानसभा थाने में चल रहा धरना, धरमलाल बोले-जल्द होगा बड़ा आंदोलन
मूणत के साथ मारपीट की बातें हास्यास्पद...
गृहमंत्री ने आगे कहा कि राजेश मूणत का यह कहना कि मेरे साथ थाने में मारपीट की गई, बड़ा हास्यास्पद है. 15 साल मंत्री रहे व्यक्ति के साथ कोई मारपीट करे, यह कहने के पहले भी थोड़ा समझना था कि वह ऐसा कहकर अपना पक्ष मजबूत कर रहे हैं या फिर अपनी बेइज्जती करा रहे हैं. राजेश मूणत जैसे व्यक्ति के साथ कोई टीआई या एएसआई जैसा पुलिसकर्मी मारपीट करेगा, यह संभव ही नहीं है. इतनी निम्न स्तर की राजनीति उन्हें नहीं करनी चाहिए. वहीं मंत्री रुद्र गुरु द्वारा एसटी-एससी लगाने की मांग पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जो नियम और कानून के तहत होगा, वह कार्रवाई की जाएगी.
सत्ता पक्ष ने भाजपा को ही कटघरे में खड़ा कर दिया
बता दें कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत मारपीट मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर अब तक भाजपा सरकार के खिलाफ हमलावर रही, लेकिन आज सत्ता पक्ष ने भाजपा को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. सरकार के मंत्री का कहना है कि ऐसा संभव ही नहीं है कि राजेश मूणत के साथ कोई पुलिसकर्मी मारपीट कर सके. जो व्यक्ति 15 साल मंत्री रहे, उनके साथ ऐसा किया जाना संभव ही नहीं है. कांग्रेस ने भी इस मामले पर भाजपा को घेरते हुए एसटी-एससी के तहत मामला दर्ज करने की बात कही है.