रायपुर: साल 2023 में रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को खेली जाएगी. उसके ठीक 1 दिन पहले यानी 7 मार्च की रात को होलिका दहन किया जाएगा. पूरे देश में होली को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं. इस में त्योहार अद्भुत खूबियां भी हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि होलिका का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है. इसी तरह होलिका दहन के वक्त यदि कुछ घरेलू सामग्री होलिका में डाल दी जाए तो अलग-अलग तरह की नकारात्मक ऊर्जा हट जाती है और लोगों को काई समस्याओं से राहत भी मिलती है. हर एक समस्या के लिए अलग-अलग उपाय करने होते हैं. इन्हीं उपायों के बारे ईटीवी भारत की टीम ने पंडित शैलेंद्र पचौरी से बातचीत की.
खड़ा नमक, गोमती चक्र और पीली सरसों का दहन करने से चलने लगेगा कारोबार: ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित शैलेंद्र पचौरी के अनुसार "यदि आपके बच्चों को हमेशा नजर लगती है तो खड़ी मिर्च, खड़े सरसों के दाने के साथ ही खड़ा नमक लेकर बच्चों के ऊपर 7 बार घुमाकर होलिका दहन में डाल दें. इससे आपके बच्चों को नजर लगने की समस्या दूर हो जाएगी. यदि आपके कारोबापर में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो खड़ा नमक, गोमती चक्र और पीली सरसों के दाने होलिका दहन में डाल दें. इससे आपका व्यापार अच्छा चलने लगेगा."
Bhakt Prahlad Story : होलिका दहन और भक्त प्रहलाद की कथा
होलिका दहन में गोमती चक्र डालने से अच्छा रहेगा स्वास्थ्य: पंडित शैलेंद्र पचौरी ने बताया कि "यदि आप हमेशा बीमार रहते हैं तो गोमती चक्र होलिका की दहन में डाल दें. इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. यदि किसी के ऊपर शनि की बात है तो उसे हटाने के लिए गोमती चक्र, आंबी हल्दी के 5 टुकड़े, शनि फल होलिका में डालने से शनि बाधा दूर हो जाएगी."
शहद और लौंग होलिका में डालने से बच्चों को बढ़ाई में लगने लगेगा मन: पंडित शैलेंद्र पचौरी आगे बताते हैं कि "यदि घर में सुख समृद्धि लाना है तो नमक के दो डगले लें या फिटकरी के दो टुकड़े घर के दोनों दिशा पर रख दें. उसके बाद घर से सात बार उतार कर होलिका की अग्नि में ले जाकर डाल दें. इससे घर में सुख शांति बनी रहेगी. यदि बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो शहद और लौंग होलिका में डाल दें. इससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगने लगेगा।"
होलिका दहन की राख घर में रखने के भी हैं अनगिनत फायदे: पंडित शैलेंद्र पचौरी कहते हैं कि "यदि होलिका दहन के बाद उसकी राख को आप 1 साल के लिए घर पर रखते हैं तो उसके भी कई फायदे हैं. जैसे लाल कपड़े में होलिका की राख को बांधकर तिजोरी में रखने से सदैव पैसे आते हैं. यदि किसी को नजर लग गई या तबीयत खराब है तो होलिका की राख को उसके माथे पर और उसके गले में थोड़ा सा जीभ में चटाने से उसे काफी हद तक राहत मिल सकती है. यदि नजर दोष की समस्या हो तो नहाने के पानी में होलिका की राख डालने से शरीर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है."