ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में घोषित की गई छुट्टियां, भीषण गर्मी की वजह से लिया गया फैसला - 24 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां घोषित

छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी की वजह से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. यहां 24 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई है.

Holidays declared in schools of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में घोषित की गई छुट्टियां
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 10:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी देखी जा रही है. प्रदेश में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग को बड़ा फैसला लेना पड़ा है. विभाग ने स्कूलों की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक अब प्रदेश के तमाम शासकीय और निजी विद्यालयों में 24 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी शुरू हो जाएगी. हालांकि जो विद्यार्थी ऑनलाइन असेसमेंट के लिए स्वेच्छा से स्कूल आना चाहते हैं. उनका उन विषयों में ऑन लाइन असेसमेंट 25 अप्रैल को किया जाएगा.


24 अप्रैल से गर्मी छुट्टी का फैसला: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में सभी स्कूलों में गर्मी छुट्टी 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. जो 14 जून तक रहेगी. इसके बाद आगामी सत्र में 15 जून से विद्यालय खोले जाएंगे. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से राज्य सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द आंगनबाड़ी को लेकर भी कुछ फैसला आ सकता है.

छत्तीसगढ़ में स्कूल अनलॉक: नर्सरी से 12वीं तक फुल अटेंडेंस के साथ लगेगी क्लास

लगातार बढ़ती गर्मी ने बढ़ाई चिंता: बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. यहां लू चल रही है. जिससे लोगों को खास तौर पर स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ में तापमान 43 डिग्री पहुंच गया है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभागों के अधिकतर हिस्सो में लू चल रही है. जिससे स्कूली बच्चों के परिजन भी परेशान थे. पहले छत्तीसगढ़ में 15 मई तक स्कूल को खोलने की बात कही गई थी. लेकिन बढ़ती गर्मी की वजह से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी देखी जा रही है. प्रदेश में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग को बड़ा फैसला लेना पड़ा है. विभाग ने स्कूलों की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक अब प्रदेश के तमाम शासकीय और निजी विद्यालयों में 24 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी शुरू हो जाएगी. हालांकि जो विद्यार्थी ऑनलाइन असेसमेंट के लिए स्वेच्छा से स्कूल आना चाहते हैं. उनका उन विषयों में ऑन लाइन असेसमेंट 25 अप्रैल को किया जाएगा.


24 अप्रैल से गर्मी छुट्टी का फैसला: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में सभी स्कूलों में गर्मी छुट्टी 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. जो 14 जून तक रहेगी. इसके बाद आगामी सत्र में 15 जून से विद्यालय खोले जाएंगे. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से राज्य सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द आंगनबाड़ी को लेकर भी कुछ फैसला आ सकता है.

छत्तीसगढ़ में स्कूल अनलॉक: नर्सरी से 12वीं तक फुल अटेंडेंस के साथ लगेगी क्लास

लगातार बढ़ती गर्मी ने बढ़ाई चिंता: बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. यहां लू चल रही है. जिससे लोगों को खास तौर पर स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ में तापमान 43 डिग्री पहुंच गया है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभागों के अधिकतर हिस्सो में लू चल रही है. जिससे स्कूली बच्चों के परिजन भी परेशान थे. पहले छत्तीसगढ़ में 15 मई तक स्कूल को खोलने की बात कही गई थी. लेकिन बढ़ती गर्मी की वजह से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.