रायपुर : बुरी नजर के बारे में हर किसी ने सुना होगा. सिर्फ बच्चों को ही बुरी नजर नहीं लगती है बल्कि वयस्क भी इससे अछूते नहीं है, किसी भी व्यक्ति के करियर, नौकरी, बिजनेस, स्वास्थ्य पर भी बुरी नजर लग सकती है. जिस व्यक्ति पर बुरी नजर लग जाती है वह किसी न किसी समस्या से घिरा रहता है. लेकिन कुछ उपायों को अपनाकर बुरी नजर से बचा जा सकता है. होली के त्यौहार में कई लोग काला जादू करते हैं. यदि आप महसूस कर रहे हैं कि कोई नकारात्मक ऊर्जा आपको परेशान कर रही है, तो होलिका दहन के दिन होलिका से कुछ आग अपने घर ले आएं. यह आपके घर से सभी नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाएगा.
World NGO Day 2023: विश्व भर के एनजीओ को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है विश्व एनजीओ दिवस
होली नजर दोष से बचने के उपाय:.बुरी नजर को नकारात्मक ऊर्जा माना जाता है जो आपको नुकसान पहुंचा सकती है. बुरी नजर से टकटकी लगाना आपके ऊर्जा क्षेत्रों को परेशान कर सकता है. परेशानी पैदा कर सकता है. चूंकि शिशुओं का ऊर्जा क्षेत्र कमजोर होता है, इसलिए वे बुरी नजर के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं.होली एक ऐसा समय है जब बहुत से लोग अपनी ईर्ष्यापूर्ण उपलब्धियों के लिए काला जादू, काला जादू और तांत्रिक पूजा करते हैं. होली के दिन मंत्रों से शुद्ध करके शूकर-दंत प्राप्त करें. इसके अलावा, जब आप बाहर कदम रखें तो इसे पहनें। यह आपको नजर दोष या बुरी नजर और तांत्रिक कृत्यों से बचाएगा.
इसके अलावा, आप बुरी नज़र से बचाव के लिए “ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं वाराह-दन्ताय भैरवाय नमः” का जाप कर सकते हैं. होली जैसे त्यौहार एक और सभी के बीच प्यार का जश्न मनाने का दिन है. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रुई की 108 बत्तियां बनाकर घी में डुबो दें और इन्हें होलिका दहन में डालें. यह विवाहित जीवन को सुखमय और आनंदपूर्ण बनाता है.
Disclaimer इस लेख में दी गई सूचना सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. ETV भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.