ETV Bharat / state

तीनों महाशक्ति के रूप में विराजमान हैं रायपुर की मां महामाया - रायपुर में लॉकडाउन

रायपुर स्थित मां महामाया मंदिर की महिमा अपरम्पार है. यहां दूर-दूर से भक्त मां महामाया के दर्शन करने आते हैं. मंदिर में मां तीनों महाशक्ति के रूप में विराजमान हैं. आइए जानें क्या है मां महामाया मंदिर का इतिहास.

maa mahamaya temple raipur
मां महामाया रायपुर
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:31 PM IST

रायपुर: चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर ETV भारत आपको रायपुर के प्राचीनतम महामाया मंदिर के इतिहास से रूबरू करवा रहा है. रायपुर के इस सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. ये मंदिर हजारों भक्तों की आस्था का केंद्र है.

maa mahamaya temple raipur
मां महामाया मंदिर रायपुर

हैहयवंशी राजाओं ने छत्तीसगढ़ में 36 किले बनवाए थे. हर किले की शुरुआत में मां महामाया का मंदिर बनवाया था. 36 गढ़ में से एक गढ़ रायपुर हुआ करता था. रायपुर में ही पुरानी बस्ती में महामाया मंदिर स्थित है. इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. जहां मां महामाया महालक्ष्मी के रूप में दर्शन देती हैं. मंदिर में मां महामाया और समलेश्वरी देवी विराजमान हैं. तांत्रिक पद्धति से बने इस मंदिर में की बेहद मान्यता है और दूर-दूर भक्त यहां दर्शन करने पहुंचते हैं.

तीन देवियां विराजमान

मंदिर के गर्भगृह की निर्माण शैली तांत्रिक विधि की है. मंदिर के गुंबद में अंदर की ओर श्रीयंत्र की आकृति बनी हुई है. यहां के पुजारी ने बताया कि मां महामाया देवी, मां महाकाली के रूप में यहां विराजमान है. सामने मां सरस्वती के रूप में मां समलेश्वरी देवी मंदिर में विद्यमान हैं. इस तरह यहां माता महाकाली, महासरस्वती और मां महालक्ष्मी तीनों विराजमान है.

maa mahamaya temple raipur
मां महामाया मंदिर रायपुर

दरवाजे के सीधे दिखाई नहीं देती प्रतिमा

मंदिर का निर्माण हैहयवंशी राजा मोरध्वज ने कराया था. बाद में भोसला राजवंशी सामन्तो और अंग्रेजी सल्तनत ने भी इस मंदिर की देखरेख की. मां महामाया मंदिर से जुड़ी बहुत सी किवदंतियां हैं. बताया जाता है कि एक बार राजा मोरध्वज सेना के साथ खारून नदी तट पर भ्रमण करने गए. वहां उन्हें मां महामाया की प्रतिमा दिखाई दी. राजा जब करीब पहुंचे राजा को सुनाई दिया कि मां उनसे कुछ कह रही हैं. मां ने कहा कि वे रायपुर नगर के लोगों के बीच रहना चाहती हैं. राजा ने माता की बात सुनते हुए पुरानी बस्ती में मंदिर का निर्माण कराया. उस दौरान मां ने राजा से कहा था कि वह उनकी प्रतिमा को अपने कंधे पर रखकर मंदिर तक लेकर जाएं. रास्ते में प्रतिमा को कहीं रखे नहीं. अगर प्रतिमा को कहीं रखा तो वे वहीं स्थापित हो जाएंगी.

कोरोना ने बंद किए मंदिरों के कपाट, लोगों ने बाहर से लगाई मां महामाया से गुहार

निर्धारित जगह से दूसरी जगह रखी गई प्रतिमा

राजा ने मंदिर में पहुंचने तक प्रतिमा को कहीं नहीं रखा. लेकिन मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचने के बाद वह ये बात भूल गए और जहां स्थापित किया जाना था उसके पहले ही एक चबूतरे पर उन्होंने प्रतिमा को रख दिया. बस इसके बाद प्रतिमा वहीं स्थापित हो गई. राजा ने प्रतिमा को उठाकर निर्धारित जगह पर रखने की कोशिश की. लेकिन वे नाकाम रहे. प्रतिमा को रखने के लिए जो जगह बताई गई थी वह कुछ ऊंचा स्थान था. इस वजह से मां की प्रतिमा चौखट से सीधी दिखाई नहीं पड़ती है.

maa mahamaya temple raipur
मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

मुस्लिम परिवारों की भी जुड़ी आस्था

मंदिर के पुजारी बताते हैं कि मंदिर में हर साल शारदीय नवरात्र और चैत्र नवरात्रि में ज्योति प्रज्जवलित की जाती है. कई मुस्लिम परिवार भी हैं जिनकी आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है. वे हर साल मंदिर में ज्योत प्रज्जवलित कराते हैं. इसके अलावा देश-विदेश से लोग मंदिर में मनोकामना ज्योत जलवाते हैं.

इस बार नहीं जलाई गई ज्योत

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कई जिलों में लॉकडाउन है. इसे देखते हुए मां महामाया मंदिर ट्रस्ट ने इस बार ज्योति कलश स्थापना नहीं करने का फैसला लिया है. मंदिर के पुजारी ने बताया की इस साल केवल एक प्रधान ज्योत प्रज्जवलित की गई है. जो कि गर्भगृह में स्थापित की गई है. उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी. सारे अनुष्ठान विधिवत होंगे. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

रायपुर: चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर ETV भारत आपको रायपुर के प्राचीनतम महामाया मंदिर के इतिहास से रूबरू करवा रहा है. रायपुर के इस सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. ये मंदिर हजारों भक्तों की आस्था का केंद्र है.

maa mahamaya temple raipur
मां महामाया मंदिर रायपुर

हैहयवंशी राजाओं ने छत्तीसगढ़ में 36 किले बनवाए थे. हर किले की शुरुआत में मां महामाया का मंदिर बनवाया था. 36 गढ़ में से एक गढ़ रायपुर हुआ करता था. रायपुर में ही पुरानी बस्ती में महामाया मंदिर स्थित है. इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. जहां मां महामाया महालक्ष्मी के रूप में दर्शन देती हैं. मंदिर में मां महामाया और समलेश्वरी देवी विराजमान हैं. तांत्रिक पद्धति से बने इस मंदिर में की बेहद मान्यता है और दूर-दूर भक्त यहां दर्शन करने पहुंचते हैं.

तीन देवियां विराजमान

मंदिर के गर्भगृह की निर्माण शैली तांत्रिक विधि की है. मंदिर के गुंबद में अंदर की ओर श्रीयंत्र की आकृति बनी हुई है. यहां के पुजारी ने बताया कि मां महामाया देवी, मां महाकाली के रूप में यहां विराजमान है. सामने मां सरस्वती के रूप में मां समलेश्वरी देवी मंदिर में विद्यमान हैं. इस तरह यहां माता महाकाली, महासरस्वती और मां महालक्ष्मी तीनों विराजमान है.

maa mahamaya temple raipur
मां महामाया मंदिर रायपुर

दरवाजे के सीधे दिखाई नहीं देती प्रतिमा

मंदिर का निर्माण हैहयवंशी राजा मोरध्वज ने कराया था. बाद में भोसला राजवंशी सामन्तो और अंग्रेजी सल्तनत ने भी इस मंदिर की देखरेख की. मां महामाया मंदिर से जुड़ी बहुत सी किवदंतियां हैं. बताया जाता है कि एक बार राजा मोरध्वज सेना के साथ खारून नदी तट पर भ्रमण करने गए. वहां उन्हें मां महामाया की प्रतिमा दिखाई दी. राजा जब करीब पहुंचे राजा को सुनाई दिया कि मां उनसे कुछ कह रही हैं. मां ने कहा कि वे रायपुर नगर के लोगों के बीच रहना चाहती हैं. राजा ने माता की बात सुनते हुए पुरानी बस्ती में मंदिर का निर्माण कराया. उस दौरान मां ने राजा से कहा था कि वह उनकी प्रतिमा को अपने कंधे पर रखकर मंदिर तक लेकर जाएं. रास्ते में प्रतिमा को कहीं रखे नहीं. अगर प्रतिमा को कहीं रखा तो वे वहीं स्थापित हो जाएंगी.

कोरोना ने बंद किए मंदिरों के कपाट, लोगों ने बाहर से लगाई मां महामाया से गुहार

निर्धारित जगह से दूसरी जगह रखी गई प्रतिमा

राजा ने मंदिर में पहुंचने तक प्रतिमा को कहीं नहीं रखा. लेकिन मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचने के बाद वह ये बात भूल गए और जहां स्थापित किया जाना था उसके पहले ही एक चबूतरे पर उन्होंने प्रतिमा को रख दिया. बस इसके बाद प्रतिमा वहीं स्थापित हो गई. राजा ने प्रतिमा को उठाकर निर्धारित जगह पर रखने की कोशिश की. लेकिन वे नाकाम रहे. प्रतिमा को रखने के लिए जो जगह बताई गई थी वह कुछ ऊंचा स्थान था. इस वजह से मां की प्रतिमा चौखट से सीधी दिखाई नहीं पड़ती है.

maa mahamaya temple raipur
मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

मुस्लिम परिवारों की भी जुड़ी आस्था

मंदिर के पुजारी बताते हैं कि मंदिर में हर साल शारदीय नवरात्र और चैत्र नवरात्रि में ज्योति प्रज्जवलित की जाती है. कई मुस्लिम परिवार भी हैं जिनकी आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है. वे हर साल मंदिर में ज्योत प्रज्जवलित कराते हैं. इसके अलावा देश-विदेश से लोग मंदिर में मनोकामना ज्योत जलवाते हैं.

इस बार नहीं जलाई गई ज्योत

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कई जिलों में लॉकडाउन है. इसे देखते हुए मां महामाया मंदिर ट्रस्ट ने इस बार ज्योति कलश स्थापना नहीं करने का फैसला लिया है. मंदिर के पुजारी ने बताया की इस साल केवल एक प्रधान ज्योत प्रज्जवलित की गई है. जो कि गर्भगृह में स्थापित की गई है. उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी. सारे अनुष्ठान विधिवत होंगे. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.