रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की शुरूआत हो चुकी है. इस दौरान हिमाचल से आए हुए कलाकारों ने ETV भारत से बातचीत की. इस महोत्सव विभिन्न राज्यों के कलाकार नृत्य की प्रस्तुति दे रहे हैं.
हिमाचल के कलाकारों ने बताया की वे किनोरी नृत्य की प्रस्तुति देंगे. इस नृत्य के जरिए वे हिमाचल की आदिवासी संस्कृति को दर्शाऐंगे. ये नृत्य शादी ब्याह और खुशी के कार्यक्रम में किया जाता है.
कलाकारों ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हे छत्तीसगढ़ आकर खुशी मिल रही है. शासन द्वारा सहारनीय आयोजन कराया जा रहा है. इस आयोजन में नृत्य प्रस्तुत करना उनके लिए खुशी की बात है.