रायपुर: रायपुर के आमानाका क्षेत्र में ढाई लाख रुपए की 22 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ अमृतसर पंजाब के तीन अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार किए (Heroine smuggler arrested in Amanaka area of Raipur) गए हैं. टाटीबंध में आरोपी हेरोइन की बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. यह तीनों आरोपी पंजाब पासिंग की कार से पंजाब से हेरोइन लेकर रायपुर पहुंचे थे. पुलिस ने मामले में कथुनांगल अमृतसर पंजाब के सुखदेव सिंह, जगजीत सिंह और सिमरनजीत को गिरफ्तार किया है.
हेरोइन को खपाने पहली बार पहुंचे थे रायपुर
दरअसल, आमानाका थाना क्षेत्र की पुलिस ने हेरोइन की बिक्री कर रहे 3 आरोपियों को पकड़ा है. इस विषय में सीएसपी रत्ना सिंह ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार में तीन लोग हेरोइन बेचने की फिराक में है. जिसके बाद देर शाम टीम तैयार कर आरोपियों को दबोचा गया है.पकड़े गए आरोपियों के पास से 22 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. तीनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, पहली बार ये लोग रायपुर पहुंचे थे और हेरोइन को खपाने की फिराक में घूम रहे थे. तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में तेज हुई पुरानी पेंशन बहाली की मांग
टाटीबंध इलाके में ड्रग्स की सप्लाई बढ़ी !
गौर हो कि हेरोइन के सप्लाई के ज्यादातर मामले टाटीबंध इलाके से ही सामने आए हैं. पुलिस ने हीरापुर 56 के पास से पिछले साल आरोपी सुखजीत सिंह को गिरफ्तार किया था. उसके पास से करीब 2 ग्राम हेरोइन पुलिस ने बरामद की थी. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. इसी तरह का एक और मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र में सामने आया था, जिसमें जवानों ने एक बड़े ड्रग तस्कर को पकड़ा था.आरोपी धर्म सिंह उर्फ धर्मा के पास से पुलिस को इस दौरान 12 ग्राम हेरोइन मिला था. वर्तमान में आरोपी जेल की हवा खा रहा है.