रायपुर: राजधानी में शुक्रवार को सुबह से बादल छाए हुए थे. इससे लोगों को उमस और गर्मी (heat and humidity) से थोड़ी राहत मिली. हालांकि दोपहर बाद फिर से तेज धूप निकलने के कारण लोगों को गर्मी से दो-चार होना पड़ा. गुरुवार रात हल्की बूंदाबांदी (light drizzle) होने से सुबह से दोपहर तक का मौसम ठंडा रहा, लेकिन दोपहर के बाद धूप निकलने से गर्मी और उमस फिर से बढ़ गई. शुक्रवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री, बिलासपुर में 30.6 डिग्री, पेंड्रा रोड में 28.1, अंबिकापुर में 24.8, जगदलपुर में 28.5, दुर्ग में 30.4 और राजनादगांव में 21.6 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ में नहीं मिली लोगों को गर्मी से राहत, एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना
बिलासपुर और सरगुजा में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक शनिवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के साथ-साथ बिजली भी गिर सकती है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर और सरगुजा (Bilaspur and Surguja) संभाग में रहेगा.
छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना
निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बिहार रहेगा
चक्रीय चक्रवाती घेरा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास में बना हुआ है. इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बिहार और उससे लगे दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर बना है. एक द्रोणिका पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण हरियाणा निम्न दाब का केंद्र झारखंड गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.