रायपुर : राजधानी रायपुर में मंगलवार के बाद शनिवार को झमाझम बारिश हुई. इस बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. इसके पहले राजधानी सहित प्रदेश में 21 जून से 23 जून तक बारिश हुई थी, जिसके बाद शनिवार को फिर से एक बार मौसम खुशनुमा हो गया है. लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत मिली. राजधानी के अलग-अलग हिस्से में दोपहर बाद से बारिश हुई. इस बारिश से कई जगह जल जमाव भी हो गया.
मौसम विभाग ने प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की बारिश और गरज, चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. इसके लिए मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कुछ जिलों में 24 से 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
पढ़ें : बिलासपुर: शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से कोचियों में हड़कंप
कई जगहों पर बारिश
मानसून द्रोणिका राजस्थान के गंगानगर से मेघालय होते हुए मिजोरम तक स्थित है. एक पूर्व पश्चिम विंडशेयर जोन 15 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. 11 जून से छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिसकी शुरुआत बस्तर से हो चुकी है. राजधानी सहित कई स्थानों पर मानसून प्रवेश करने के साथ ही कई जगहों पर बारिश भी हुई है. छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर वज्रपात और भारी वर्षा की संभावना है