ETV Bharat / state

पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स की दी जाए प्राथमिकताः सिंहदेव - Letter written to Health Minister TS Singhdev, Health Minister Dr. Harsh Vardhan

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स बताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि पत्रकार साथियों को भी फ्रंटलाइन में टीकाकरण के लिए प्राथमिकता दी जाए.

Health Minister TS Singhdev
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:40 AM IST

रायपुरः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र में प्रदेश के पत्रकार साथियों को फ्रंट लाइन (Front line) कोरोना वॉरियर्स मानकर टीकाकरण में प्राथमिकता देने का आग्रह किया है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों का उल्लेख करते हुए पत्र में लिखा कि आज जब देश में कोरोना की द्वितीय लहर से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. तब इस जंग में प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के पत्रकार साथियों के योगदान को भी ध्यान में रखना चाहिए.

पत्रकारों का योगदान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा पत्रकार साथियों ने प्रारंभ से ही कोरोना काल में बहुमूल्य योगदान दिया है. जो कि निश्चित रूप से सराहनीय है. कोरोना के रोकथाम और जांच, वैक्सीनेशन से संबंधित पल-पल की खबरों को प्रचारित और प्रसारित कर जनहित के लिए जनता एवं सरकार के मध्य कड़ी का कार्य कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए स्ट्रेन पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता

पत्रकारों को फ्रंट लाइन में रखने की अपील

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा ऐसी परस्थितियों में पत्रकार साथियों और उनके परिवार की सुरक्षा का दायित्व बढ़ जाता है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से अनुरोध किया है. जिसमें सभी पत्रकार साथियों को फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखने के लिए अपील किया है. जिससे जमीनी स्तर पर जोखिम उठाकर काम कर रहे पत्रकार साथियों का हौसला भी बढेगा. साथ ही हम सब मिलकर कोविड-19 के इस जंग में निश्चित रूप से सफल होंगे.

रायपुरः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र में प्रदेश के पत्रकार साथियों को फ्रंट लाइन (Front line) कोरोना वॉरियर्स मानकर टीकाकरण में प्राथमिकता देने का आग्रह किया है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों का उल्लेख करते हुए पत्र में लिखा कि आज जब देश में कोरोना की द्वितीय लहर से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. तब इस जंग में प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के पत्रकार साथियों के योगदान को भी ध्यान में रखना चाहिए.

पत्रकारों का योगदान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा पत्रकार साथियों ने प्रारंभ से ही कोरोना काल में बहुमूल्य योगदान दिया है. जो कि निश्चित रूप से सराहनीय है. कोरोना के रोकथाम और जांच, वैक्सीनेशन से संबंधित पल-पल की खबरों को प्रचारित और प्रसारित कर जनहित के लिए जनता एवं सरकार के मध्य कड़ी का कार्य कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए स्ट्रेन पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता

पत्रकारों को फ्रंट लाइन में रखने की अपील

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा ऐसी परस्थितियों में पत्रकार साथियों और उनके परिवार की सुरक्षा का दायित्व बढ़ जाता है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से अनुरोध किया है. जिसमें सभी पत्रकार साथियों को फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखने के लिए अपील किया है. जिससे जमीनी स्तर पर जोखिम उठाकर काम कर रहे पत्रकार साथियों का हौसला भी बढेगा. साथ ही हम सब मिलकर कोविड-19 के इस जंग में निश्चित रूप से सफल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.