ETV Bharat / state

टीएस सिंहदेव का बघेल सरकार पर बयान, कर्मचारियों के भत्ते के लिए सरकार के पास पैसे नहीं - Singhdev statement on employees strike

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्वास्थ्य मंत्री कहते नजर आ रहे है कि सरकार के पास धन नहीं है. कैसे कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और एचआरए मिलेगा. उन्होंने कहा कि नरवा गरवा घुरवा और गोबर ज्यादा हो गया.

Health Minister TS Singhdeo
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 5:45 PM IST

रायपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में टीएस सिंहदेव से मिलने हड़ताली कर्मचारी आए हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता को लेकर कर्मचारियों से बात कर रहे हैं. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा " हम लोग कुछ दिन पहले बात कर रहे थे कि 5 से 6 हजार करोड़ रुपये कर्मचारियों को देना पड़ेगा. सरकार की इतनी देने की औकात नहीं है. 40 हजार करोड़ रुपये तो सरकार आप लोग को दे रही है. आप कह रहे हैं कि 5 हजार करोड़ आप लोग को और चाहिए. आज देने की स्थिति में सरकार नहीं है."

टीएस सिंहदेव का बघेल सरकार पर बयान

किसान को पहले देना प्राथमिकता है, कर्मचारी प्राथमिकता में अभी पीछे हैं: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव वीडियो में यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "प्रदेश में नरवा गरवा घुरवा और गोबर ज्यादा हो गया है. किसान को पहले देना प्राथमिकता है. कर्मचारी प्राथमिकता में अभी पीछे हैं. कर्मचारियों का नियमितीकरण करना और बाकी खर्चा यह सरकार के पास कहां से आएगा." हालांकि यह वीडियो कब का है और कहां का है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ है.

  • कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे हैं, सरकार के पास पैसे देने की औकात नहीं है!

    भूपेश बघेल जी के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोकर दिवालिया कर दिया है।

    न वेतन देने के पैसे हैं, न ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के।

    भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार हैं! pic.twitter.com/9x4qBXSkjZ

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के इस वीडियो पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा " कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री कह रहे हैं कि सरकार के पास पैसा देने की औकात नहीं है. भूपेश बघेल के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डूबा दिया है. ना वेतन देने के पैसे हैं ना ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में मिस्टर बंटाधार है".

  • शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि हुई है, जिसपर मैं खेद व्यक्त करता हूं मगर छग सरकार को और अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है।
    आज केंद्र के पास छग की जनता के 20000करोड़ से अधिक राशि लंबित है, कृपया प्रदेशवासियों के हक में इसके लिए आप भी सहयोग करें। https://t.co/9FiSHAjpZ5

    — T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्टीट कर दी सफाई: अब इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्टीट कर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि " शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि हुई है, जिस पर मैं खेद व्यक्त करता हूं. मगर छग सरकार को और अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है. आज केंद्र के पास छग की जनता के 20000 करोड़ से अधिक राशि लंबित है. कृपया प्रदेशवासियों के हक में इसके लिए आप भी सहयोग करें."

यह भी पढ़ें: रायपुर में सांझ कार्यक्रम, एलजीबीटी समुदाय के कलाकारों ने श्रीदेवी के अंदाज में पेश किया डांस

रायपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में टीएस सिंहदेव से मिलने हड़ताली कर्मचारी आए हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता को लेकर कर्मचारियों से बात कर रहे हैं. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा " हम लोग कुछ दिन पहले बात कर रहे थे कि 5 से 6 हजार करोड़ रुपये कर्मचारियों को देना पड़ेगा. सरकार की इतनी देने की औकात नहीं है. 40 हजार करोड़ रुपये तो सरकार आप लोग को दे रही है. आप कह रहे हैं कि 5 हजार करोड़ आप लोग को और चाहिए. आज देने की स्थिति में सरकार नहीं है."

टीएस सिंहदेव का बघेल सरकार पर बयान

किसान को पहले देना प्राथमिकता है, कर्मचारी प्राथमिकता में अभी पीछे हैं: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव वीडियो में यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "प्रदेश में नरवा गरवा घुरवा और गोबर ज्यादा हो गया है. किसान को पहले देना प्राथमिकता है. कर्मचारी प्राथमिकता में अभी पीछे हैं. कर्मचारियों का नियमितीकरण करना और बाकी खर्चा यह सरकार के पास कहां से आएगा." हालांकि यह वीडियो कब का है और कहां का है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ है.

  • कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे हैं, सरकार के पास पैसे देने की औकात नहीं है!

    भूपेश बघेल जी के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोकर दिवालिया कर दिया है।

    न वेतन देने के पैसे हैं, न ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के।

    भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार हैं! pic.twitter.com/9x4qBXSkjZ

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के इस वीडियो पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा " कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री कह रहे हैं कि सरकार के पास पैसा देने की औकात नहीं है. भूपेश बघेल के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डूबा दिया है. ना वेतन देने के पैसे हैं ना ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में मिस्टर बंटाधार है".

  • शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि हुई है, जिसपर मैं खेद व्यक्त करता हूं मगर छग सरकार को और अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है।
    आज केंद्र के पास छग की जनता के 20000करोड़ से अधिक राशि लंबित है, कृपया प्रदेशवासियों के हक में इसके लिए आप भी सहयोग करें। https://t.co/9FiSHAjpZ5

    — T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्टीट कर दी सफाई: अब इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्टीट कर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि " शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि हुई है, जिस पर मैं खेद व्यक्त करता हूं. मगर छग सरकार को और अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है. आज केंद्र के पास छग की जनता के 20000 करोड़ से अधिक राशि लंबित है. कृपया प्रदेशवासियों के हक में इसके लिए आप भी सहयोग करें."

यह भी पढ़ें: रायपुर में सांझ कार्यक्रम, एलजीबीटी समुदाय के कलाकारों ने श्रीदेवी के अंदाज में पेश किया डांस

Last Updated : Aug 28, 2022, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.