रायपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में टीएस सिंहदेव से मिलने हड़ताली कर्मचारी आए हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता को लेकर कर्मचारियों से बात कर रहे हैं. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा " हम लोग कुछ दिन पहले बात कर रहे थे कि 5 से 6 हजार करोड़ रुपये कर्मचारियों को देना पड़ेगा. सरकार की इतनी देने की औकात नहीं है. 40 हजार करोड़ रुपये तो सरकार आप लोग को दे रही है. आप कह रहे हैं कि 5 हजार करोड़ आप लोग को और चाहिए. आज देने की स्थिति में सरकार नहीं है."
किसान को पहले देना प्राथमिकता है, कर्मचारी प्राथमिकता में अभी पीछे हैं: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव वीडियो में यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "प्रदेश में नरवा गरवा घुरवा और गोबर ज्यादा हो गया है. किसान को पहले देना प्राथमिकता है. कर्मचारी प्राथमिकता में अभी पीछे हैं. कर्मचारियों का नियमितीकरण करना और बाकी खर्चा यह सरकार के पास कहां से आएगा." हालांकि यह वीडियो कब का है और कहां का है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ है.
-
कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे हैं, सरकार के पास पैसे देने की औकात नहीं है!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भूपेश बघेल जी के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोकर दिवालिया कर दिया है।
न वेतन देने के पैसे हैं, न ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के।
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार हैं! pic.twitter.com/9x4qBXSkjZ
">कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे हैं, सरकार के पास पैसे देने की औकात नहीं है!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 28, 2022
भूपेश बघेल जी के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोकर दिवालिया कर दिया है।
न वेतन देने के पैसे हैं, न ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के।
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार हैं! pic.twitter.com/9x4qBXSkjZकांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे हैं, सरकार के पास पैसे देने की औकात नहीं है!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 28, 2022
भूपेश बघेल जी के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोकर दिवालिया कर दिया है।
न वेतन देने के पैसे हैं, न ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के।
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार हैं! pic.twitter.com/9x4qBXSkjZ
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के इस वीडियो पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा " कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री कह रहे हैं कि सरकार के पास पैसा देने की औकात नहीं है. भूपेश बघेल के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डूबा दिया है. ना वेतन देने के पैसे हैं ना ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में मिस्टर बंटाधार है".
-
शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि हुई है, जिसपर मैं खेद व्यक्त करता हूं मगर छग सरकार को और अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज केंद्र के पास छग की जनता के 20000करोड़ से अधिक राशि लंबित है, कृपया प्रदेशवासियों के हक में इसके लिए आप भी सहयोग करें। https://t.co/9FiSHAjpZ5
">शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि हुई है, जिसपर मैं खेद व्यक्त करता हूं मगर छग सरकार को और अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 28, 2022
आज केंद्र के पास छग की जनता के 20000करोड़ से अधिक राशि लंबित है, कृपया प्रदेशवासियों के हक में इसके लिए आप भी सहयोग करें। https://t.co/9FiSHAjpZ5शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि हुई है, जिसपर मैं खेद व्यक्त करता हूं मगर छग सरकार को और अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 28, 2022
आज केंद्र के पास छग की जनता के 20000करोड़ से अधिक राशि लंबित है, कृपया प्रदेशवासियों के हक में इसके लिए आप भी सहयोग करें। https://t.co/9FiSHAjpZ5
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्टीट कर दी सफाई: अब इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्टीट कर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि " शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि हुई है, जिस पर मैं खेद व्यक्त करता हूं. मगर छग सरकार को और अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है. आज केंद्र के पास छग की जनता के 20000 करोड़ से अधिक राशि लंबित है. कृपया प्रदेशवासियों के हक में इसके लिए आप भी सहयोग करें."
यह भी पढ़ें: रायपुर में सांझ कार्यक्रम, एलजीबीटी समुदाय के कलाकारों ने श्रीदेवी के अंदाज में पेश किया डांस