ETV Bharat / state

कोरोना से बचने के लिए सतर्क रहने के अलावा कोई रास्ता नहीं: सिंहदेव - सिंहदेव का बयान

कोरोना संक्रमण के मामले पहले के मुकाबले अब कुछ कम हैं. लेकिन अब भी ये पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में अब सभी को सतर्क और सावधानी बरतने की जरुरत है.

condition of covid-19 in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:35 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के मामले पहले के मुकाबले अब कुछ कम हैं. लेकिन दूसरे राज्यों की बात की जाए तो लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. कुछ राज्यों में तो नाईट कर्फ्यू तक की नौबत आ गई है. इसको लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. हालांकि प्रदेश में पहले के मुकाबले लगातार कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं. मौत का आंकड़ा भी कम होता नजर आ रहा है. लेकिन अब भी सतर्कता और सावधानी बरतने की बेहद जरुरत है.

साल 2021 में जनवरी महीनें की बात की जाए तो

तारीख पॉजिटिव मरीजप्रदेश में एक्टिव केसमौतप्रदेश में कुल मौत
1 932 11344 3 3375
2 1147 10517 11 3386
3 714 998014 3400
4 1147 976612 3412
5 1021 911125 3437
6 1050 910910 3447
7 1010 8859 7 3454
8 960 904515 3454
9 1014 927415 3484
10 661 8967 6 3490
11 853 855015 3505
12 729 806012 3517
13 671 779110 3527
14 607 741810 3537
15 521 6293 7 3577
16 566 6867 7 3551
17 323 6832 7 3558
18 417 5995 7 3565
19 383 593210 3575
20 594 579810 3585
21 560 5638 9 3594
22 440 5308 7 3601
23 377 5040 8 3609
24 300 4943 8 3617
25 482 489613 3630
26 321 5021 9 3644
27 439 4513 1 3647
28 412 4450 5 3682
29 370 4358 4 3689
30 413 4260 5 3698
31 265 4327 3 3701

फरवरी महीने की बात की जाए तो

तारीखपॉजिटिव मरीजमौत
2 330 5
3 351 6
4 373 2
5 336 8
6 260 2
7 186 6
8 265 3
9 206 1
10 222 7
11 254 4
12 229 6
13 229 4
14 169 0
15 274 5
16 250 5
17 311 4
18 276 2

दूसरे राज्यों में बढ़ रहा संक्रमण

साल 2021 में जनवरी महीने के मुकाबले फरवरी महीने में कोरोना संक्रमण के मामले कम देखने को मिले हैं. कोरोना संक्रमण के चलते होने वाली मौत के आंकड़ों में भी काफी कमी आई है. हालांकि दूसरे राज्यों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.

सावधान रहने की जरूरत

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि इसमें सतर्क रहने की जरूरत है. इसके अलावा आम व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता. पहले देश में एक भी केस नहीं था लेकिन अब देश में 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा केस आ गए हैं. छत्तीसगढ़ में पहले एक भी केस नहीं था, अब 3 लाख 10 हजार केस से ज्यादा हो गए हैं. सिंहदेव ने कहा कि ये सोचना कि कोरोना संक्रमण का धीरे-धीरे कम होता जाएगा या खत्म हो जाएगा, ये एक बड़ी भूल होगी. ये कभी भी बढ़ सकता है. अन्य देशों में तो तीन से चार बार स्पाइक आया है. हम सब सौभाग्यशाली है कि अभी तक उतनी ज्यादा स्तर पर स्पाइक नहीं आया है. हालांकि कहीं-कहीं अब चर्चा हो रही है कि कुछ राज्यों में मरीज ज्यादा मिल रहे हैं. हमारे पास सतर्क रहने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है.

रायपुर: कोरोना संक्रमण के मामले पहले के मुकाबले अब कुछ कम हैं. लेकिन दूसरे राज्यों की बात की जाए तो लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. कुछ राज्यों में तो नाईट कर्फ्यू तक की नौबत आ गई है. इसको लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. हालांकि प्रदेश में पहले के मुकाबले लगातार कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं. मौत का आंकड़ा भी कम होता नजर आ रहा है. लेकिन अब भी सतर्कता और सावधानी बरतने की बेहद जरुरत है.

साल 2021 में जनवरी महीनें की बात की जाए तो

तारीख पॉजिटिव मरीजप्रदेश में एक्टिव केसमौतप्रदेश में कुल मौत
1 932 11344 3 3375
2 1147 10517 11 3386
3 714 998014 3400
4 1147 976612 3412
5 1021 911125 3437
6 1050 910910 3447
7 1010 8859 7 3454
8 960 904515 3454
9 1014 927415 3484
10 661 8967 6 3490
11 853 855015 3505
12 729 806012 3517
13 671 779110 3527
14 607 741810 3537
15 521 6293 7 3577
16 566 6867 7 3551
17 323 6832 7 3558
18 417 5995 7 3565
19 383 593210 3575
20 594 579810 3585
21 560 5638 9 3594
22 440 5308 7 3601
23 377 5040 8 3609
24 300 4943 8 3617
25 482 489613 3630
26 321 5021 9 3644
27 439 4513 1 3647
28 412 4450 5 3682
29 370 4358 4 3689
30 413 4260 5 3698
31 265 4327 3 3701

फरवरी महीने की बात की जाए तो

तारीखपॉजिटिव मरीजमौत
2 330 5
3 351 6
4 373 2
5 336 8
6 260 2
7 186 6
8 265 3
9 206 1
10 222 7
11 254 4
12 229 6
13 229 4
14 169 0
15 274 5
16 250 5
17 311 4
18 276 2

दूसरे राज्यों में बढ़ रहा संक्रमण

साल 2021 में जनवरी महीने के मुकाबले फरवरी महीने में कोरोना संक्रमण के मामले कम देखने को मिले हैं. कोरोना संक्रमण के चलते होने वाली मौत के आंकड़ों में भी काफी कमी आई है. हालांकि दूसरे राज्यों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.

सावधान रहने की जरूरत

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि इसमें सतर्क रहने की जरूरत है. इसके अलावा आम व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता. पहले देश में एक भी केस नहीं था लेकिन अब देश में 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा केस आ गए हैं. छत्तीसगढ़ में पहले एक भी केस नहीं था, अब 3 लाख 10 हजार केस से ज्यादा हो गए हैं. सिंहदेव ने कहा कि ये सोचना कि कोरोना संक्रमण का धीरे-धीरे कम होता जाएगा या खत्म हो जाएगा, ये एक बड़ी भूल होगी. ये कभी भी बढ़ सकता है. अन्य देशों में तो तीन से चार बार स्पाइक आया है. हम सब सौभाग्यशाली है कि अभी तक उतनी ज्यादा स्तर पर स्पाइक नहीं आया है. हालांकि कहीं-कहीं अब चर्चा हो रही है कि कुछ राज्यों में मरीज ज्यादा मिल रहे हैं. हमारे पास सतर्क रहने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.