रायपुर: देशभर में इन दिनों वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है. लोगों को उम्मीद है कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस की वैक्सीन आएगी. लोगों को इस महामारी से राहत मिलेगी. कहीं न कहीं अब इंतजार के खत्म होने का वक्त आ गया है. इसी के तहत छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से ETV भारत की टीम ने बातचीत की.
पढ़ें: वैक्सीन ट्रायल और वैक्सीनेशन को लेकर जल्द शुरू होगी तैयारी: सिंहदेव
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन की टेस्ट की जा रही है. ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड कोरोना वैक्सीन को टीकाकरण के लिए मंजूरी दे दी गई है. इस वैक्सीन को अगर भारत सरकार भी परमिशन दे देती है, तो यह वैक्सीन देशभर में जल्द से जल्द आ जाएगी.
पढ़ें: केंद्र सरकार के बचाव में सामने आए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
पूरी है तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है. जैसे ही वैक्सीन मिलेगी हम जिले में इसका वितरण करेंगे. टीकाकरण शुरू कर देंगे. इसके लिए हमने ड्राई रन भी शुरू किया है. ताकि बाद में किसी तरह की गड़बड़ी न हो. टीकाकरण में किसी तरह की गलती न हो.
प्राथमिकता की सूची में ये शामिल
रायपुर में वैक्सीन को लेकर पहली प्राथमिकता की लिस्ट तैयार की गई है. लिस्ट में स्वास्थ्यकर्मियों को रखा गया है. पहले फेज में चिन्हांकित कर टीकाकरण किया जाएगा. उसके बाद पुलिसकर्मी, सफाई कर्मियों को शामिल किया जाएगा. मीडियाकर्मियों की सूची भी केंद्र सरकार को भेजी गई है. लगातार यह लोग भी फील्ड पर रहे हैं. फ्रंट लाइन वॉरियर्स की तरह इन्होंने काम किया है.