ETV Bharat / state

कोरोना विस्फोट: छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड - स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीनेशन अभियान तेज करने और प्रदेश के अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना संक्रमण, Corona infection
कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 9:12 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कोरोना के बढ़ते खतरे और वैक्सीनेशन अभियान को लेकर समीक्षा की गई.

बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के देखते हुए बेड बढ़ाने की कवायद की जा रही है. उन्होंने बताया कि आईसीयू बेड बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं एम्स में भी बेड बढ़ाने के लिए कोशिश की जा रही है.

प्रदेश में बढ़ाए जाएंगे आईसीयू बेड

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि शुरुआती दौर में 500 बेड के लिए एम्स ने सहमति दी थी. फिर बेड बढ़ाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है. वहीं लालपुर और माना के हॉस्पिटल को फिर से चालू किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि मेकाहारा में भी बिस्तर हैं. वहां भी 130-140 आईसीयू बेड की और व्यवस्था की जा रही है. कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर जहां जरूरी होगा वहां खोले जाएंगे. सिंहदेव ने बताया कि बेड, ऑक्सीजन सिलेंडरों सहित अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था की जा रही. 102 एंबुलेंस वाहन सेवा का टेंडर जारी किया था. जो स्वीकृत किया जा चुका है. इसके तहत प्रदेश को और नए वाहन मिलेंगे.

'कोरोना' पर हरकत में सरकार

  • प्रदेश के अस्पतालों में बेड बढ़ाने की कवायद
  • रायपुर एम्स में कोरोना के इलाज के लिए हैं 200 बेड
  • एम्स में बेड की सीमा को बढ़ाकर 500 करने का लक्ष्य
  • मेकाहारा के आईसीयू में बेड की संख्या 130 से 140 करने पर विचार
  • कोविड 19 के आइसोलेशन सेंटर्स में भी बढ़ाए जाएंगे बेड
  • हर जिले के कोविड सेंटरों में बिस्तर बढ़ाने की कोशिश
  • निजी अस्पतालों में भी बिस्तर बढ़ाने के निर्देश
  • सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के आदेश
  • 102 एंबुलेंस सेवा के विस्तार के लिए चल रही टेंडर प्रक्रिया
  • नाबालिगों को वैक्सीन दिए जाने की घटना की होगी जांच
  • लोगों से सरकारी अस्पताल में इलाज कराने की अपील


वैक्सीनेशन में शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश

वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि निजी अस्पतालो में नाबालिग को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई भी होगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कहीं ऐसी शिकायत मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना संक्रमण, Corona infection
कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक

छत्तीसगढ़ में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

पछले दो दिनों में 2 हजार से अधिक केस मिले

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है. पिछले दो दिनों में ज्यादा संक्रमित मामले आए हैं. इस दौरान दो हजार से अधिक केस मिले हैं. सबसे ज्यादा केस दुर्ग और रायपुर में मिले हैं. जो सरकार के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना का स्तर खतरे से ऊपर चला गया है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज 5 फीसदी से अधिक हैं. गुरुवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 6.8 प्रतिशत थी. वहीं दुर्ग में संक्रमण ज्यादा तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रदेश में 7 जिले ऐसे हैं जहां 5 प्रतिशत से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

कोरोना संक्रमण, Corona infection
कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक

बढ़ रहे मौत के आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में लगातार कोरोना से बढ़ते मौत के आंकड़ों पर चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार इसकी समीक्षा कर रहा है. उन्होंने कहा कि दो तरह के डेथ सामने आ रहे हैं. एक जो कोविड-19 के चलते डेथ हो रही है. दूसरी रूटीन डेथ है. ऑडिट रिपोर्ट में मौत की वजह पांच से छह महीने बाद पता चल पाती है. कोरोना के चलते डेथ की संख्या कुछ बढ़ी है कि नहीं. वह आंकड़े देर से मिलते हैं. लेकिन डेली जो आंकड़े आ रहे हैं. उसमें यह बातें सामने आई है कि निजी अस्पतालों में विशेष कर जब पेशेंट बहुत गंभीर हो जाते हैं, तो उनको रेफर कर दिया जा रहा है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कोरोना के बढ़ते खतरे और वैक्सीनेशन अभियान को लेकर समीक्षा की गई.

बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के देखते हुए बेड बढ़ाने की कवायद की जा रही है. उन्होंने बताया कि आईसीयू बेड बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं एम्स में भी बेड बढ़ाने के लिए कोशिश की जा रही है.

प्रदेश में बढ़ाए जाएंगे आईसीयू बेड

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि शुरुआती दौर में 500 बेड के लिए एम्स ने सहमति दी थी. फिर बेड बढ़ाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है. वहीं लालपुर और माना के हॉस्पिटल को फिर से चालू किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि मेकाहारा में भी बिस्तर हैं. वहां भी 130-140 आईसीयू बेड की और व्यवस्था की जा रही है. कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर जहां जरूरी होगा वहां खोले जाएंगे. सिंहदेव ने बताया कि बेड, ऑक्सीजन सिलेंडरों सहित अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था की जा रही. 102 एंबुलेंस वाहन सेवा का टेंडर जारी किया था. जो स्वीकृत किया जा चुका है. इसके तहत प्रदेश को और नए वाहन मिलेंगे.

'कोरोना' पर हरकत में सरकार

  • प्रदेश के अस्पतालों में बेड बढ़ाने की कवायद
  • रायपुर एम्स में कोरोना के इलाज के लिए हैं 200 बेड
  • एम्स में बेड की सीमा को बढ़ाकर 500 करने का लक्ष्य
  • मेकाहारा के आईसीयू में बेड की संख्या 130 से 140 करने पर विचार
  • कोविड 19 के आइसोलेशन सेंटर्स में भी बढ़ाए जाएंगे बेड
  • हर जिले के कोविड सेंटरों में बिस्तर बढ़ाने की कोशिश
  • निजी अस्पतालों में भी बिस्तर बढ़ाने के निर्देश
  • सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के आदेश
  • 102 एंबुलेंस सेवा के विस्तार के लिए चल रही टेंडर प्रक्रिया
  • नाबालिगों को वैक्सीन दिए जाने की घटना की होगी जांच
  • लोगों से सरकारी अस्पताल में इलाज कराने की अपील


वैक्सीनेशन में शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश

वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि निजी अस्पतालो में नाबालिग को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई भी होगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कहीं ऐसी शिकायत मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना संक्रमण, Corona infection
कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक

छत्तीसगढ़ में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

पछले दो दिनों में 2 हजार से अधिक केस मिले

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है. पिछले दो दिनों में ज्यादा संक्रमित मामले आए हैं. इस दौरान दो हजार से अधिक केस मिले हैं. सबसे ज्यादा केस दुर्ग और रायपुर में मिले हैं. जो सरकार के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना का स्तर खतरे से ऊपर चला गया है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज 5 फीसदी से अधिक हैं. गुरुवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 6.8 प्रतिशत थी. वहीं दुर्ग में संक्रमण ज्यादा तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रदेश में 7 जिले ऐसे हैं जहां 5 प्रतिशत से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

कोरोना संक्रमण, Corona infection
कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक

बढ़ रहे मौत के आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में लगातार कोरोना से बढ़ते मौत के आंकड़ों पर चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार इसकी समीक्षा कर रहा है. उन्होंने कहा कि दो तरह के डेथ सामने आ रहे हैं. एक जो कोविड-19 के चलते डेथ हो रही है. दूसरी रूटीन डेथ है. ऑडिट रिपोर्ट में मौत की वजह पांच से छह महीने बाद पता चल पाती है. कोरोना के चलते डेथ की संख्या कुछ बढ़ी है कि नहीं. वह आंकड़े देर से मिलते हैं. लेकिन डेली जो आंकड़े आ रहे हैं. उसमें यह बातें सामने आई है कि निजी अस्पतालों में विशेष कर जब पेशेंट बहुत गंभीर हो जाते हैं, तो उनको रेफर कर दिया जा रहा है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.