ETV Bharat / state

रायपुर में सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर - health camp in raipur

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर रायपुर में तीन दिवसीय स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा. 21 अगस्त से 23 अगस्त तक लगने वाले शिविर के लिए 19 और 20 अगस्त को रजिस्ट्रेशन होगा.

health camp in raipur
बघेल के जन्मदिन पर आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 4:41 PM IST

रायपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस को सेवा और समर्पण दिवस के तौर पर मनाने की तैयारी चल रही है. रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने आज महात्मा गांधी सदन नगर निगम मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन हम सभी सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं. जिसमें तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में रायपुर के डॉक्टरों के अलावा हैदराबाद और मुंबई से भी स्पेशल डॉक्टर शामिल होंगे. 21, 22 और 23 अगस्त को यह स्वास्थ्य शिविर शहर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा."

रायपुर में सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन

इन रोगों का होगा इलाज: रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि, "इस तीन दिवसीय शिविर में देश के जाने माने डॉक्टर भी शामिल होंगे, जिनमें किडनी रोग विशेषज्ञ, हारमोंस विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन जैसे अन्य लोगों के विशेषज्ञ भी इस शिविर में शामिल होंगे."

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इंग्लिश मीडियम सरकारी कॉलेज खुलेंगे, सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला

रजिस्ट्रेशन के बाद शिविर में होगा चेकअप: महापौर ने बताया " तीन दिवसीय मेडिकल कैंप में इलाज के लिए आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो रहा है. 19 और 20 अगस्त को रजिस्ट्रेशन काउंटर में लोग पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद 21, 22 और 23 अगस्त को लोग डॉक्टर से सीधे मुलाकात कर अपना इलाज करवा सकते हैं. इस शिविर में शहर के बड़े डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ एनजीओ भी भाग ले रहे हैं, जिनके द्वारा शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे."

रायपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस को सेवा और समर्पण दिवस के तौर पर मनाने की तैयारी चल रही है. रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने आज महात्मा गांधी सदन नगर निगम मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन हम सभी सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं. जिसमें तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में रायपुर के डॉक्टरों के अलावा हैदराबाद और मुंबई से भी स्पेशल डॉक्टर शामिल होंगे. 21, 22 और 23 अगस्त को यह स्वास्थ्य शिविर शहर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा."

रायपुर में सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन

इन रोगों का होगा इलाज: रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि, "इस तीन दिवसीय शिविर में देश के जाने माने डॉक्टर भी शामिल होंगे, जिनमें किडनी रोग विशेषज्ञ, हारमोंस विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन जैसे अन्य लोगों के विशेषज्ञ भी इस शिविर में शामिल होंगे."

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इंग्लिश मीडियम सरकारी कॉलेज खुलेंगे, सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला

रजिस्ट्रेशन के बाद शिविर में होगा चेकअप: महापौर ने बताया " तीन दिवसीय मेडिकल कैंप में इलाज के लिए आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो रहा है. 19 और 20 अगस्त को रजिस्ट्रेशन काउंटर में लोग पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद 21, 22 और 23 अगस्त को लोग डॉक्टर से सीधे मुलाकात कर अपना इलाज करवा सकते हैं. इस शिविर में शहर के बड़े डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ एनजीओ भी भाग ले रहे हैं, जिनके द्वारा शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.