ETV Bharat / state

नवा रायपुर में बीएसएफ का हर घर तिरंगा कार्यक्रम

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 1:24 PM IST

नवा रायपुर के सेक्टर 27 और 30 में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

har ghar tiranga campaign program of BSF in Nava Raipur
नवा रायपुर में बीएसएफ का हर घर तिरंगा कार्यक्रम

रायपुर : नवा रायपुर में शुक्रवार को आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav ) के रूप में सीमा सुरक्षा बल कमांड मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक आशीष गुप्ता के निर्देशानुसार वॉकेथन का आयोजन कराया (har ghar tiranga 2022) गया. जिसके लिए महानिरीक्षक बीके मेहता ने सुबह 07 बजे फ्लैग ऑफ किया. कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल कमांड मुख्यालय के अखिलेश्वर सिंह उप महानिरीक्षक, धर्मपाल सिंह टोकस उप महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अधिनस्थ अधिकारियों, सीमा सुरक्षा बल के रोस्टर क्षेत्रीय मुख्यालय रायपुर के सेक्टर डीआईजी संजय शर्मा और सीमा सुरक्षा बल 17वीं वाहिनी के देवेन्द्र सिंह सहित सीमा सुरक्षा बल के 200 अन्य कर्मियों ने हिस्सा (har ghar tiranga campaign program of BSF in Nava Raipur) लिया.

नवा रायपुर में बीएसएफ का हर घर तिरंगा कार्यक्रम
वाकेथन का आयोजन : वॉकेथन की शुरुआत नवा रायपुर सेक्टर 30 से हुई और इसका समापन सेक्टर 27 के मिनी मार्केट के पास किया (BSF did Walkathon in Nava Raipur) गया. यह वॉकेथन देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया.जिसमें सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों और अन्य कार्मिकों ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और ध्वज कोड में भारत सरकार द्वारा किये गये बदलाव को आम नागरिकों को बताया गया. जिससे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता, आमजनों के दिल में देशभक्ति, देश सेवा की भावना को बढ़ाया जा सके. इस कार्यक्रम में नवा रायपुर के आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- आजादी के 75 साल में भारत की खेलों में उपलब्धियां



बीएसएफ कर रही आयोजन : बीएसएफ के महानिरीक्षक बीके मेहता ने बताया कि "छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सीमा सुरक्षा बल की 16 वाहिनी को नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया है . सीमा सुरक्षा बल इन दोनों राज्यों में बटालियन सेक्टर और फ्रंटियर स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम (हर घर तिरंगा 2022) के अन्तर्गत कई कार्यक्रम चला रही है. इसी क्रम में सुरक्षा बल के जवान दूरदराज के इलाकों में दौरा करके स्थानीय आदिवासियों, छात्रों और आम जनता की मदद से दूर दराज के इलाकों में पैदल रैलियां और बाइक रैलियां कर रहे हैं. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर रहे हैं. राष्ट्रीय ध्वज के गौरव और ध्वज संहिता में बदलाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं."

रायपुर : नवा रायपुर में शुक्रवार को आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav ) के रूप में सीमा सुरक्षा बल कमांड मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक आशीष गुप्ता के निर्देशानुसार वॉकेथन का आयोजन कराया (har ghar tiranga 2022) गया. जिसके लिए महानिरीक्षक बीके मेहता ने सुबह 07 बजे फ्लैग ऑफ किया. कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल कमांड मुख्यालय के अखिलेश्वर सिंह उप महानिरीक्षक, धर्मपाल सिंह टोकस उप महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अधिनस्थ अधिकारियों, सीमा सुरक्षा बल के रोस्टर क्षेत्रीय मुख्यालय रायपुर के सेक्टर डीआईजी संजय शर्मा और सीमा सुरक्षा बल 17वीं वाहिनी के देवेन्द्र सिंह सहित सीमा सुरक्षा बल के 200 अन्य कर्मियों ने हिस्सा (har ghar tiranga campaign program of BSF in Nava Raipur) लिया.

नवा रायपुर में बीएसएफ का हर घर तिरंगा कार्यक्रम
वाकेथन का आयोजन : वॉकेथन की शुरुआत नवा रायपुर सेक्टर 30 से हुई और इसका समापन सेक्टर 27 के मिनी मार्केट के पास किया (BSF did Walkathon in Nava Raipur) गया. यह वॉकेथन देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया.जिसमें सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों और अन्य कार्मिकों ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और ध्वज कोड में भारत सरकार द्वारा किये गये बदलाव को आम नागरिकों को बताया गया. जिससे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता, आमजनों के दिल में देशभक्ति, देश सेवा की भावना को बढ़ाया जा सके. इस कार्यक्रम में नवा रायपुर के आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- आजादी के 75 साल में भारत की खेलों में उपलब्धियां



बीएसएफ कर रही आयोजन : बीएसएफ के महानिरीक्षक बीके मेहता ने बताया कि "छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सीमा सुरक्षा बल की 16 वाहिनी को नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया है . सीमा सुरक्षा बल इन दोनों राज्यों में बटालियन सेक्टर और फ्रंटियर स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम (हर घर तिरंगा 2022) के अन्तर्गत कई कार्यक्रम चला रही है. इसी क्रम में सुरक्षा बल के जवान दूरदराज के इलाकों में दौरा करके स्थानीय आदिवासियों, छात्रों और आम जनता की मदद से दूर दराज के इलाकों में पैदल रैलियां और बाइक रैलियां कर रहे हैं. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर रहे हैं. राष्ट्रीय ध्वज के गौरव और ध्वज संहिता में बदलाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.