रायपुर : नवा रायपुर में शुक्रवार को आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav ) के रूप में सीमा सुरक्षा बल कमांड मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक आशीष गुप्ता के निर्देशानुसार वॉकेथन का आयोजन कराया (har ghar tiranga 2022) गया. जिसके लिए महानिरीक्षक बीके मेहता ने सुबह 07 बजे फ्लैग ऑफ किया. कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल कमांड मुख्यालय के अखिलेश्वर सिंह उप महानिरीक्षक, धर्मपाल सिंह टोकस उप महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अधिनस्थ अधिकारियों, सीमा सुरक्षा बल के रोस्टर क्षेत्रीय मुख्यालय रायपुर के सेक्टर डीआईजी संजय शर्मा और सीमा सुरक्षा बल 17वीं वाहिनी के देवेन्द्र सिंह सहित सीमा सुरक्षा बल के 200 अन्य कर्मियों ने हिस्सा (har ghar tiranga campaign program of BSF in Nava Raipur) लिया.
ये भी पढ़ें- आजादी के 75 साल में भारत की खेलों में उपलब्धियां
बीएसएफ कर रही आयोजन : बीएसएफ के महानिरीक्षक बीके मेहता ने बताया कि "छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सीमा सुरक्षा बल की 16 वाहिनी को नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया है . सीमा सुरक्षा बल इन दोनों राज्यों में बटालियन सेक्टर और फ्रंटियर स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम (हर घर तिरंगा 2022) के अन्तर्गत कई कार्यक्रम चला रही है. इसी क्रम में सुरक्षा बल के जवान दूरदराज के इलाकों में दौरा करके स्थानीय आदिवासियों, छात्रों और आम जनता की मदद से दूर दराज के इलाकों में पैदल रैलियां और बाइक रैलियां कर रहे हैं. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर रहे हैं. राष्ट्रीय ध्वज के गौरव और ध्वज संहिता में बदलाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं."