रायपुर: चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हुआ था. हर साल इस तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 6 अप्रैल गुरुवार को पड़ रही है. इस दिन सुबह 10:05 तक पूर्णिमा रहेगी. इस लिहाज से देखें तो हनुमान जयंती 5 से 6 अप्रैल को मनाई जानी चाहिए.
हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त: पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि "5 अप्रैल को सुबह 9:19 मिनट पर पूर्णिमा तिथि शुरू होगी. 6 अप्रैल को सुबह 10:04 तक पूर्णिमा रहेगी. उदया तिथि के अनुसार 6 अप्रैल को सूर्य उदय होगा, इसलिए 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. हनुमान जयंती के मौके पर हर्षण योग और चित्रा नक्षत्र रहेगा. यह अत्यंत शुभ होता है. हस्त और चित्रा नक्षत्र के योग में हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इसमें शुभ मुहर्त प्रातः काल सुबह 6.06 से 7.40 मिनट है. इसके बाद सुबह 10. 49 से दोपहर 1.58 तक और दोपहर 1:58 से 3:32 तक मुहूर्त रहेगा. वहीं शाम 5:07 से रात 8:07 तक मुहूर्त रहेगा.
यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जी को प्राप्त आठ सिद्धियां और नौ निधियां क्या हैं? जानिए
6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव 2023 मनाया जायेगा. पूर्णिमा तिथि में सूर्य उदय हो रहा है. इसलिए पूरे दिन भर पूर्णिमा संकल्प में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. सूर्योदय से लेकर अगले सूर्योदय तक भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव मना सकते हैं. पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि "एक बार रावण ने अमर होने की इच्छा जताई. भगवान शिव ने राम के हाथों रावण को मोक्ष का वरदान दिया. भगवान शिव ने इस लीला को करने के लिए हनुमान के रूप में जन्म लिया. हनुमान का जब से जन्म हुआ, तब से हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है.''