ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में हमर तिरंगा अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन - hamar tiranga abhiyan Organizing programs

छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हमर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें देशभक्ति सहित शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.

Humar Tiranga campaign
हमर तिरंगा अभियान
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 4:48 PM IST

रायपुर: देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी हमर तिरंगा अभियान को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश के सभी स्कूलों में 20 अगस्त से 30 अगस्त तक तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इस आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ साथ महात्मा गांधी के बारे में जानकारी दी जाएगी.

पांच चरणों में स्कूलों में होगा कार्यक्रम: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे होने पर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव एस भारतीदासन ने सभी कलेक्टरों और प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को हमर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में पत्र लिखा है. पहले चरण में प्रभात फेरी का आयोजन, दीवारों पर देशभक्ति नारे, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, देश भक्ति गीतों के कार्यक्रम हर स्कूल में आयोजित होंगे. दूसरे चरण में देश भक्ति से संबंधित चित्रकला पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. तीसरे चरण में बच्चों की प्रतियोगिताएं स्तर अनुरूप वाचन, निबंध लेखन का आंदोलन और सेनानियों पर भाषण का आयोजन किया जाएगा. चौथे चरण में बच्चों एवं पालकों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. संविधान संबंधित पुस्तक का वाचन, पलकों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और पढ़ाई में सुधार को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. पांचवें चरण में प्रदर्शनी का आयोजन, स्थानीय खेल खिलौनों से सीखना, संस्कृतिक धरोहर, कला और कौशल से संबंधित शिक्षा सुविधा बड़े बुजुर्गों द्वारा कहानी सुनाना, जैसे आयोजन प्रदेश के सभी स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हमर तिरंगा कार्यक्रम में शहीद शिवनारायण बघेल को किया गया याद

कार्यक्रम का उद्देश्य: हमर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं समुदाय के बीच देशभक्ति का जज्बा विकसित करना और अपने संविधान के प्रति आस्था जताना है. स्कूलों एवं समुदाय को आपस में जोड़कर हमारे तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए उसमें अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही आधुनिक परिस्थितियों में स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ निरक्षरता एवं अज्ञानता से मुक्त होकर विकास की दिशा में मिलकर एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.

11वीं 12वीं के विद्यार्थियों को फिल्म दिखाने की योजना: हमर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेश के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को थिएटर और स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से आजादी से जुड़ी फिल्में दिखाने की तैयारी चल रही है. इन फिल्मों में महात्मा गांधी के जीवन पर बनी फिल्म के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी फिल्में भी विद्यार्थियों को दिखाने की योजना है.

रायपुर: देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी हमर तिरंगा अभियान को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश के सभी स्कूलों में 20 अगस्त से 30 अगस्त तक तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इस आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ साथ महात्मा गांधी के बारे में जानकारी दी जाएगी.

पांच चरणों में स्कूलों में होगा कार्यक्रम: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे होने पर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव एस भारतीदासन ने सभी कलेक्टरों और प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को हमर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में पत्र लिखा है. पहले चरण में प्रभात फेरी का आयोजन, दीवारों पर देशभक्ति नारे, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, देश भक्ति गीतों के कार्यक्रम हर स्कूल में आयोजित होंगे. दूसरे चरण में देश भक्ति से संबंधित चित्रकला पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. तीसरे चरण में बच्चों की प्रतियोगिताएं स्तर अनुरूप वाचन, निबंध लेखन का आंदोलन और सेनानियों पर भाषण का आयोजन किया जाएगा. चौथे चरण में बच्चों एवं पालकों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. संविधान संबंधित पुस्तक का वाचन, पलकों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और पढ़ाई में सुधार को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. पांचवें चरण में प्रदर्शनी का आयोजन, स्थानीय खेल खिलौनों से सीखना, संस्कृतिक धरोहर, कला और कौशल से संबंधित शिक्षा सुविधा बड़े बुजुर्गों द्वारा कहानी सुनाना, जैसे आयोजन प्रदेश के सभी स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हमर तिरंगा कार्यक्रम में शहीद शिवनारायण बघेल को किया गया याद

कार्यक्रम का उद्देश्य: हमर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं समुदाय के बीच देशभक्ति का जज्बा विकसित करना और अपने संविधान के प्रति आस्था जताना है. स्कूलों एवं समुदाय को आपस में जोड़कर हमारे तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए उसमें अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही आधुनिक परिस्थितियों में स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ निरक्षरता एवं अज्ञानता से मुक्त होकर विकास की दिशा में मिलकर एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.

11वीं 12वीं के विद्यार्थियों को फिल्म दिखाने की योजना: हमर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेश के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को थिएटर और स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से आजादी से जुड़ी फिल्में दिखाने की तैयारी चल रही है. इन फिल्मों में महात्मा गांधी के जीवन पर बनी फिल्म के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी फिल्में भी विद्यार्थियों को दिखाने की योजना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.