ETV Bharat / state

लॉकडाउन में फंसे ट्रक ड्राइवर की मदद के लिए आगे आया गुरुद्वारा प्रबंधन - खाने का प्रबन्ध

रायपुर के रिंग रोड पर हजारों की संख्या में गाड़ियां फंसी हुई हैं. गाड़ी के साथ ही ड्राइवर भी उसमें मौजूद हैं. अब ड्राइवरों के खाने का प्रबन्ध टाटीबन्द के गुरुद्वारा प्रबंधन और हीरापुर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से किया जा रहा है.

food distribution
जरूरतमंदो को खाना खिलाते सरदार जी
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 1:17 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 7:46 AM IST

रायपुर: कोरोना से फैल रहे संक्रमण के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन पूरे देश में लागू है. कई प्रदेश और राज्यों में धारा-144 भी लागू की गई है. इस परिस्थिति में लोग हरसंभव मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

ऐसा ही माहौल रायपुर शहर स्थित रिंग रोड का है, जहां बाहर से आई हजारों की संख्या में गाड़ियां फंसी हुई हैं. कई गाड़ियां तो जब से लॉकडाउन हुआ है, तभी से यहां फंसी हुई हैं और गाड़ी में फंसे हजारों ड्राइवर भी गाड़ी के साथ हैं. इनमें से कोई उत्तरप्रदेश का है, तो कोई पंजाब का है. सभी का कहना है कि हम तो यहां पर जैसे-तैसे काट रहे हैं, लेकिन घर पर सब कैसे कर रहे होंगे, बच्चों की देख-रेख कैसे होगी. गाड़ी के मालिक उन्हें पेमेंट देंगे या नहीं, यह चिंता भी उन्हें सता रही है. ऐसी परिस्थिति में सभी अपने घर पर रहना चाहते हैं, लेकिन अपने घर जाना अभी संभव नहीं है.

टाटीबन्द के गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से भोजन की व्यवस्था
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लोग अच्छी तरह समझते हैं. लोग यह भी समझते हैं कि शासन जो भी कर रहा है वह सब की भलाई के लिए कर रहा है. इस बीच अच्छी बात यह है कि ड्राइवरों के खाने का प्रबन्ध टाटीबन्द के गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से किया गया है. सुबह-शाम के खाने का प्रबंध हीरापुर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से निर्विघ्न रूप से किया जा रहा है, ताकि ड्राइवरों को खाने की किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. गुरुद्वारा प्रबंधन इस मुश्किल घड़ी में एकता की मिशाल पेश कर रहा है.

रायपुर: कोरोना से फैल रहे संक्रमण के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन पूरे देश में लागू है. कई प्रदेश और राज्यों में धारा-144 भी लागू की गई है. इस परिस्थिति में लोग हरसंभव मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

ऐसा ही माहौल रायपुर शहर स्थित रिंग रोड का है, जहां बाहर से आई हजारों की संख्या में गाड़ियां फंसी हुई हैं. कई गाड़ियां तो जब से लॉकडाउन हुआ है, तभी से यहां फंसी हुई हैं और गाड़ी में फंसे हजारों ड्राइवर भी गाड़ी के साथ हैं. इनमें से कोई उत्तरप्रदेश का है, तो कोई पंजाब का है. सभी का कहना है कि हम तो यहां पर जैसे-तैसे काट रहे हैं, लेकिन घर पर सब कैसे कर रहे होंगे, बच्चों की देख-रेख कैसे होगी. गाड़ी के मालिक उन्हें पेमेंट देंगे या नहीं, यह चिंता भी उन्हें सता रही है. ऐसी परिस्थिति में सभी अपने घर पर रहना चाहते हैं, लेकिन अपने घर जाना अभी संभव नहीं है.

टाटीबन्द के गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से भोजन की व्यवस्था
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लोग अच्छी तरह समझते हैं. लोग यह भी समझते हैं कि शासन जो भी कर रहा है वह सब की भलाई के लिए कर रहा है. इस बीच अच्छी बात यह है कि ड्राइवरों के खाने का प्रबन्ध टाटीबन्द के गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से किया गया है. सुबह-शाम के खाने का प्रबंध हीरापुर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से निर्विघ्न रूप से किया जा रहा है, ताकि ड्राइवरों को खाने की किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. गुरुद्वारा प्रबंधन इस मुश्किल घड़ी में एकता की मिशाल पेश कर रहा है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.