रायपुर : माघ मास का शुक्ल पक्ष 16 दिन का होने के कारण गुप्त नवरात्रि 9 दिन के बजाय 10 दिन की होगी. मौनी अमावस्या 11 फरवरी को है. जबकि इसके दूसरे दिन 12 फरवरी से माघ की गुप्त नवरात्रि शुरू हो रही है. फरवरी में शुक्ल पक्ष 15 दिनों के बजाय इस बार 16 दिनों का रहेगा. इसलिए गुप्त नवरात्रि 9 दिन की जगह 10 दिन की होगी. इसकी शुरुआत 12 फरवरी से होकर 21 फरवरी तक रहेगी.
महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि गुप्त नवरात्रि में साधक या भक्त गोपनीय तरीके से पूजा अर्चना करते हैं. इसकी जानकारी किसी को भी नहीं होती है. गुप्त नवरात्रि के दौरान देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. मां दुर्गा के भक्त 10 दिन उपवास रखकर सप्तशती और हनुमान चालीसा आदि का पाठ कर विभिन्न प्रकार की साधनाएं करेंगे. यह नवरात्रि शक्ति की पूजा के लिए खास मानी जाती है.
पढ़ें : मौनी अमावस्या: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, कैसे हुई पर्व की शुरुआत- जानें
साल में होती है चार नवरात्रि
पंडितों के अनुसार साल में चार नवरात्रि होती है. इसमें शारदीय और चैत्र नवरात्रि शामिल है. आषाढ़ में होने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. मान्यता है कि इसमें की गई पूजा विशेष फलदाई होती है.