ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तैयारी शुरू, PDS दुकानों के बारदानों को रखा जाएगा सुरक्षित - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी

छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदी के लिए बारदाने की व्यवस्था करना शुरू कर दी है. पीडीएस के बारदानों का उचित मूल्य की दुकानों के अलावा अन्य कामों में उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है.

gunny bags of PDS shops
धान खरीदी की तैयारी शुरू
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 2:23 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य शासन ने धान खरीदी के लिए बारदाने की व्यवस्था करना शुरू कर दी है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बारदानों का उपयोग शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के अलावा अन्य कार्याें में करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है.

पीडीएस के बारदानों का शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में उपयोग के बाद शेष बारदानों को धान खरीदी के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने राज्य के सभी कलेक्टरों को पीडीएस के बारदानों का एकत्रीकरण कराने और समय-समय पर मॉनिटरिंग कराने के निर्देश हैं. साथ ही पंजीयक सहकारी संस्थाओं को समितियों में पीडीएस बारदाने को सुरक्षित रखने के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश जारी करने को भी कहा गया है. पीडीएस बारदाने की उपलब्धता की जानकारी की सॉफ्टवेयर में एन्ट्री पहले दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार करने कहा गया है.

पढ़ें-कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन तेज करने की तैयारी, 2 अक्टूबर को किसान सत्याग्रह

खाद्य विभाग के जारी आदेश के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बारदानों की व्यवस्था के संबंध में खाद्य विभाग और भारत सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई. जिसमें भारत सरकार ने अवगत कराया कि कोरोना महामारी के कारण नए जूट बारदानों के उत्पादन का काम प्रभावित होने से नए जूट बारदानों के आपूर्ति राज्य की आवश्यकता और मांग के अनुसार किया जाना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में राज्य में धान खरीदी के लिए जूट बारदानों की आपूर्ति पीडीएस के जूट बारदानों से करनी पड़ेगीय

रायपुर: छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य शासन ने धान खरीदी के लिए बारदाने की व्यवस्था करना शुरू कर दी है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बारदानों का उपयोग शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के अलावा अन्य कार्याें में करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है.

पीडीएस के बारदानों का शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में उपयोग के बाद शेष बारदानों को धान खरीदी के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने राज्य के सभी कलेक्टरों को पीडीएस के बारदानों का एकत्रीकरण कराने और समय-समय पर मॉनिटरिंग कराने के निर्देश हैं. साथ ही पंजीयक सहकारी संस्थाओं को समितियों में पीडीएस बारदाने को सुरक्षित रखने के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश जारी करने को भी कहा गया है. पीडीएस बारदाने की उपलब्धता की जानकारी की सॉफ्टवेयर में एन्ट्री पहले दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार करने कहा गया है.

पढ़ें-कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन तेज करने की तैयारी, 2 अक्टूबर को किसान सत्याग्रह

खाद्य विभाग के जारी आदेश के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बारदानों की व्यवस्था के संबंध में खाद्य विभाग और भारत सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई. जिसमें भारत सरकार ने अवगत कराया कि कोरोना महामारी के कारण नए जूट बारदानों के उत्पादन का काम प्रभावित होने से नए जूट बारदानों के आपूर्ति राज्य की आवश्यकता और मांग के अनुसार किया जाना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में राज्य में धान खरीदी के लिए जूट बारदानों की आपूर्ति पीडीएस के जूट बारदानों से करनी पड़ेगीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.