रायपुर: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Gujarat Chief Minister Vijay Rupani) ने सीएम पद से त्यागपत्र दे दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर 2022 में होने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही भाजपा विधायकों में असंतोष व्याप्त था. बताया जा रहा था कि विधायकों को शांत करने के लिए ऐसा किया गया है. इससे पहले जून में भाजपा के सभी विधायकों (MLAs) की बैठक हुई थी.
विजय रुपाणी (Vijay Rupani) एक छात्र के रुप में ही आरएसएस शाखा (RSS branch) में शामिल हुए थे. वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) (एबीवीपी) से भी जुड़े रहे. शुरुआती समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में छात्र कार्यकर्ता के रूप में जुड़े. इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) और जन संघ में वर्ष 1971 में शामिल हो गए. वह भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़ गए थे. 7 अगस्त 2016 को विजय रुपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री बनाए गए थे.
विधानसभा चुनाव में रुपाणी के गृहनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi election) चुनाव प्रचार का चेहरा थे. जैन समुदाय से ताल्लुक रखने वाले विजय रुपाणी पहले गुजरात में ज्यादातर पार्टी के संगठन से संबंधित जुड़े काम करते थे. उन्होंने अपना पहला विधानसभा चुनाव साल 2014 में लड़ा.
कानून से स्नातक विजय रुपाणी साल 2006-2012 के बीच राज्यसभा के भी सदस्य रह चुके हैं. गुजरात पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में रुपाणी ने 2006 में खूशबू गुजरात का सफल विज्ञापन अभियान चलाया था.