रायपुर: घर में शराब पार्टी को लेकर आबकारी विभाग की ओर से ऐसा कोई दिशा निर्देश या नियम नहीं है. guidline for new year parties लेकिन अपने घर पर शराब पार्टी कर सकता हैं. पर शराब की मात्रा को लेकर जरूर नियम है.
एक व्यक्ति रख सकता है 5 लीटर तक शराब: शहर में होने वाली शराब पार्टियों को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश आबकारी विधाग की ओर से दिए जाते हैं. guidline for new year parties 31 फर्स्ट की पार्टी के लिए भी रात 12:30 बजे तक ही शराब परोसी जा सकती है. new year parties in raipur लेकिन घरों में होने वाली शराब पार्टी के लिए कोई दिशा निर्देश नहीं है.
घरेलू आयोजनों के लिए दिशानिर्देश नहीं: आबकारी उपायुक्त अरविंद पटले कहते हैं कि "घरेलू आयोजनों के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं है. house parties in raipur आधिपत्य सीमा जरूर है. एक समय में एक व्यक्ति 5 लीटर तक शराब रख सकता है. raipur alcohol party खास बात यह है कि शराब पीकर शोर शराबा नहीं किया जा सकता. यदि पड़ोसियों को दिक्कतें हुई तो उस आधार पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है."
यह भी पढ़ें: chhattisgarh crime annual report: रायपुर में बढ़ा अपराध का ग्राफ, पुलिस को मिली सफलता
इन नियमों का करें पालन: राजधानी रायपुर में नए साल को लेकर किसी तरह की दुर्घटना ना हो. इसे लेकर रायपुर पुलिस भी सजग है. guidline for new year parties पुलिस ब्रीथ एनालाइजर का इस्तेमाल करने जा रही है. new year parties in raipur इससे से पता चलता है कि आपके खून में अल्कोहल की कितनी मात्रा है. new year 2023 अगर 100ml खून में 30mg से ज्यादा अल्कोहल पाया जाता है. तो चलानी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही रेव पार्टी पर पुलिस की नजर रहेगी. house parties in raipur ऐसी पार्टियां जो बिना अनुमति की संचालित होंगी. उस पर कार्रवाई की जाएगी. raipur alcohol party खासकर इन पार्टियों पर ड्रग्स जैसे नशीली पदार्थों के सेवन पर भी प्रतिबंध लगा है.