रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. राजधानी में बढ़ते कोरोना के खतरे को दखते हुए प्रशासन सतर्क है. कोरोना संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिए रायपुर जिला प्रशासन होली को लेकर गाइडलाइन जारी कर सकता है. होली में होने वाले सामूहिक कार्यक्रम रद्द किए जा सकते हैं. लोग भी प्रशासन की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं.
बढ़ते पॉजिटिव मामले को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सार्वजनिक होली महोत्सव को लेकर अनुमति नहीं मिल पाएगी. साथ ही होलिका दहन को लेकर भी समय का निर्धारण हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, रात 11 बजे के बाद होलिका दहन नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के होली महोत्सव में शामिल होने पर मनाही हो सकती है. साथ ही फाग, डीजे, रेन डांस पर भी बैन लग सकता है.
कोरोना मरीजों की संख्या में दुर्ग ने रायपुर को पछाड़ा
दुर्ग की तर्ज पर रायपुर में भी सख्ती की तैयारी
दुर्ग जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरती थी. दुर्ग पुलिस कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों से 200 रुपए की वसूली कर रही है. दुर्ग के तर्ज पर रायपुर में भी सख्ती बरतने की तैयारी की जा रही है. रायपुर पुलिस अब कोरोना (CORONA) गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.