ETV Bharat / state

स्कूलों में कक्षा और शौचालय की सफाई के लिए प्रधान पाठक होंगे जिम्मेदार - Given instructions by Rajiv Gandhi Literacy Mission

राजीव गांधी साक्षरता मिशन ने बच्चों की पठन-पाठन के साथ स्कूलों में साफ-सफाई को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसमें प्रधान पाठक को ही कक्षाओं का औचक निरीक्षण करने के साथ साफ-सफाई और बच्चों का टेस्ट लेना होगा.

Guidelines issued by Rajiv Gandhi Literacy Mission at raipur
राजीव गांधी साक्षरता मिशन ने जारी किए गाइडलाइन
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 5:54 PM IST

रायपुर: राजीव गांधी साक्षरता मिशन की तरफ से कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये गए हैं. शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. नए गाइडलाइन के अनुसार कक्षा से लेकर शौचालय तक की साफ सफाई की जिमेदारी प्रधान पाठक की होगी. गाइडलाइन में छात्रों के साथ शिक्षकों और प्रधान पाठक की भी शाला में 100% उपस्थिति होने के निर्देश दिए गए हैं.

Guidelines issued by Rajiv Gandhi Literacy Mission at raipur
राजीव गांधी साक्षरता मिशन ने जारी किए गाइडलाइन
वहीं बच्चों के पठन-पाठन के साथ इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि प्रधान पाठक स्कूल की कक्षाओं का औचक निरीक्षण कर बच्चों का टेस्ट लें. ताकि ये पता चल सके कि बच्चे पढ़ने में कितना सक्षम हैं. साथ ही उन्होंने अपने आप को कितना बेहतर किया है.
Guidelines issued by Rajiv Gandhi Literacy Mission at raipur
राजीव गांधी साक्षरता मिशन ने जारी किए गाइडलाइन
राजीव गांधी साक्षरता मिशन की तरफ से जारी की गई नई गाइडलाइन में 18 बिंदुओं को शामिल किया गया है. इन 18 बिंदुओं के आधार पर प्रधान पाठक कार्य योजना तैयार कर 15 मई तक विभाग को सूचित करेंगे. गाइड लाइन में ये स्पष्ट निर्देश हैं कि पढ़ाई में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Guidelines issued by Rajiv Gandhi Literacy Mission at raipur
राजीव गांधी साक्षरता मिशन ने जारी किए गाइडलाइन

रायपुर: राजीव गांधी साक्षरता मिशन की तरफ से कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये गए हैं. शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. नए गाइडलाइन के अनुसार कक्षा से लेकर शौचालय तक की साफ सफाई की जिमेदारी प्रधान पाठक की होगी. गाइडलाइन में छात्रों के साथ शिक्षकों और प्रधान पाठक की भी शाला में 100% उपस्थिति होने के निर्देश दिए गए हैं.

Guidelines issued by Rajiv Gandhi Literacy Mission at raipur
राजीव गांधी साक्षरता मिशन ने जारी किए गाइडलाइन
वहीं बच्चों के पठन-पाठन के साथ इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि प्रधान पाठक स्कूल की कक्षाओं का औचक निरीक्षण कर बच्चों का टेस्ट लें. ताकि ये पता चल सके कि बच्चे पढ़ने में कितना सक्षम हैं. साथ ही उन्होंने अपने आप को कितना बेहतर किया है.
Guidelines issued by Rajiv Gandhi Literacy Mission at raipur
राजीव गांधी साक्षरता मिशन ने जारी किए गाइडलाइन
राजीव गांधी साक्षरता मिशन की तरफ से जारी की गई नई गाइडलाइन में 18 बिंदुओं को शामिल किया गया है. इन 18 बिंदुओं के आधार पर प्रधान पाठक कार्य योजना तैयार कर 15 मई तक विभाग को सूचित करेंगे. गाइड लाइन में ये स्पष्ट निर्देश हैं कि पढ़ाई में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Guidelines issued by Rajiv Gandhi Literacy Mission at raipur
राजीव गांधी साक्षरता मिशन ने जारी किए गाइडलाइन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.