रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सभी जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान न सिर्फ अनाज, तेल समेत किराना सामानों के दाम बढ़े बल्कि सब्जियों और फलों के रेट भी बेतहाशा बढ़े हैं. लोगों की परेशानी का फायदा दुकानदारों ने उठाया है. दाल, शक्कर, तेल, आटा सहित किराना सामानों के दामों आसमान छू रहे हैं.
आपदा को अवसर में बना रहे मुनाफाखोर
कोरोना काल में मुनाफाखोर आपदा में अवसर खोज रहे हैं. लॉकडाउन में व्यापारियों ने किराना सामान का दाम कई गुना बढ़ा दिया है. रायपुर शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में एक ही सामान के अलग-अलग दाम हैं. यानी दुकानदार मनमाफिक सामानों की कीमत वसूल कर रहे हैं. इस बढ़ती महंगाई ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है.
कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी
लोगों का कहना है कि जो खाने का तेल लॉकडाउन लगने के पहले 120 -130 रुपए था. आज वह 150 -160 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं तेल के टीन के दाम में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. जो तेल का टीन लॉकडाउन के पहले 1900 रुपए का था. अब वह 2500 रुपए में मिल रहा है. दाल, चावल, आटा, शक्कर दामों में बढ़ोतरी हुई है. 35 रुपए किलो मिलने वाला पोहा 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.
लॉकडाउन में ट्रांसपोर्टे के साधन हुए कम
ऐसा नहीं है कि प्रदेश में किराना सामान या राशन का संकट है. प्रशासन ने किराना व्यवसायियों को घर-घर होम डिलीवरी करने की सुविधा दी है. वहीं होल-सेल मार्केट भी रात में खोला जा रहा है. इसके बाद भी दुकानदार लोगों से सामान का ज्यादा पैसा वसूल कर रहे हैं. हालांकि जानकारों की मानें तो लॉकडाउन में ट्रांसपोर्ट के साधन कम हुए हैं. जिसके चलते भाड़ा ज्यादा वसूल रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश में भी लॉकडाउन के चलते दाल, आटा समेत दूसरे सामान छत्तीसगढ़ नहीं पहुंच पा रहे हैं. इससे भी वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हैं.
लॉकडाउन में महंगे हुए फल, ग्राहक बोले- कोरोना मरीजों के लिए भी खरीदना मुश्किल
होलसेल में मिल रहा सामान महंगा
दुकानदार भी मानते हैं कि लॉकडाउन के बीच किराना सामानों के दाम काफी बड़े हैं. खासकर तेल के दाम काफी बड़े हैं. उनका कहना है कि होलसेल में ही उन्हें ज्यादा दामों में सामान मिल रहा है. जिसके चलते ग्राहकों को भी ज्यादा कीमत पर सामान बेचना पड़ रहा है.
लॉकडाउन में आसमान छू रहे किराना सामान
सामान | पहले कीमत | अब कीमत |
तेल (प्रति लीटर) | 120-130 रुपए | 150 -160 रुपए |
आटा (पांच किलो) | 140 रुपए | 180 रुपए |
अरहर दाल (प्रति लीटर) | 100 रुपए | 130 -140 रुपए |
पोहा (प्रति किलो) | 35 रुपए | 40 रुपए |
शक्कर (प्रति किलो) | 36 रुपए | 40 रुपए |
तेल (प्रति टीन) | 1900 रुपए | 2500 रुपए |
बढ़ सकता है लॉकडाउन ?
प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में 6 को लॉकडाउन समाप्त हो रहा है. लेकिन सरकार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. ऐसे में यदि लॉकडाउन बढ़ता है तो किराना सामानों के दाम बढ़ते जाएंगे. जिससे पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.