रायपुरः छत्तीसगढ़ में दिवाली त्योहार के बाद गोवर्धन पूजा की मान्यता और परंपरा प्रदेशवासियों के लिए बहुत ही खास है. प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के अंतर्गत कई गांव में गौठान बनवाए गए है. ऐसे में अब कांग्रेस सरकार ने गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाए जाने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल
कार्यक्रम में परंपरागत पूजा-अर्चना के अतिरिक्त गौठान दिवस के पूर्व प्रधान समिति का गठन और गौठान समिति को औपचारिक रूप से कार्यभार इस दिन दिया जाएगा. गौठान दिवस मनाए जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. पार्टी का कहना है कि इससे प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.
पढ़ेंः-कोरबा: यूजीसी के मापदंडों पर नहीं उतरे खरे तो मान्यता होगी रद्द
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवारा मवेशियों को नियंत्रण करने के लिए सुराजी गांव योजना के तहत चारागाह बनवाने का फैसला लिया है. इसे चारागाहों में आने वाले मवेशियों को पोषित और संरक्षित किया जाएगा.