रायपुर : मंदिर हसौद थाना के पास तेज रफ्तार बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है. ये बस ओडिशा के गुंजाम से गुजरात जा रही थी. इस दौरान दूसरे साइड से आ रहे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और तकरीबन 20 से ज्यादा मजदूर घायल हैं. इस भीषण सड़क हादसे को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि ने रायपुर के मंदिर हसौद के पास हुए सड़क हादसे में श्रमिकों के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही राज्यपाल ने घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
पढ़ें : बस और ट्रक के बीच टक्कर, 7 मजदूर की मौके पर ही मौत 20 घायल
जरूरी मदद दिलाने के निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, 'राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद के निकट हुई बस दुर्घटना में ओड़िशा के सात लोगों की मृत्यु बहुत दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे. घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं'.
-
राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद के निकट हुई बस दुर्घटना में ओड़िशा के सात लोगों की मृत्यु बहुत दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
">राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद के निकट हुई बस दुर्घटना में ओड़िशा के सात लोगों की मृत्यु बहुत दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 5, 2020
घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद के निकट हुई बस दुर्घटना में ओड़िशा के सात लोगों की मृत्यु बहुत दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 5, 2020
घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
तड़के सुबह हुआ हादसा
बता दें कि सुबह के तकरीबन 3.30 के करीब ये सड़क हादसा हुआ है. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की एक मजदूर का शव ट्रक की छत पर जा गिरा. मौके पर पहुंची मंदिर हसौद थाना पुलिस ने सभी घायल मजदूरों को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां करीब 20 मजदूर हालात गंभीर बताई जा रही है. मंदिर हसौद थाना पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.