रायपुर : छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन पर दुख जताया है. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि, 'स्वर्गीय गौर आजीवन जनसेवा में लगे रहे'. वहीं उसेंडी ने कहा कि, 'एक दबंग नेता के रूप में जाने जाने वाले बाबूलाल आज हमारे बीच नहीं हैं'.
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, 'गौर आजीवन जनसेवा में लगे रहे. उनके लिए जनहित ही सर्वोपरि था. उनमें प्रखर नेतृत्व और संगठक का गुण भी था'. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि, 'दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को दुख को सहन करने की शक्ति दें'.
पढ़ें : MP के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन, सीएम भूपेश और रमन ने जताया दुख
हमेशा मिला मार्गदर्शन
वहीं विक्रम उसेंडी ने कहा कि, 'लगातार एक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए वे मंत्री और मुख्यमंत्री भी रहे'. उन्होंने कहा कि, '1993 से 1998 तक जब मैं पहली बार विधायक बना तो विपक्ष में होने के नाते हमेशा उनका मार्गदर्शन मिलता रहा. एक दबंग नेता के रूप में जाने जाने वाले नेता आज हमारे बीच नहीं हैं यह भारतीय जनता पार्टी के लिए क्षति है'.