रायपुर: गणतंत्र दिवस का समारोह देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी रायपुर के परेड ग्राउंड में झंडा वंदन किया गया. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने तिरंगा फहराया. कोरोना में छत्तीसगढ़ प्रदेश की स्वास्थ्यकर्मियों की सरहाना की है. मौके पर कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
राज्यपाल ने स्वास्थ्यकर्मियों को किया नमन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने जिस तरह सावधानी बरतते हुए इस चुनौती का सामना किया है वह अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा, स्वास्थ्यकर्मियों और सामाजिक संगठनों ने दिन-रात जो सेवाएं दी हैं, इसे मानवता के इतिहास में दर्ज किया जाएगा. साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, मेरे छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. जिसकी मुझे अत्यंत खुशी है.
पढे़ं-72वां गणतंत्र दिवस: विधायक रेखचंद जैन ने फहराया तिरंगा
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश ने धान खरीदी को लेकर भी कीर्तिमान हासिल किया है. विकास के विभिन्न आयामों के बीच आपदा प्रबंधन के लिए संवेदनशीलता से जो काम किया है, वह काबिल ए तारीफ है. यहीं वजह है कि अल्प समय में 1 नए जिले और 24 नये तहसीलों का गठन किया गया है. कोरोना काल में शिक्षा क्षेत्र में आई बाधा से बच्चों की रूचि कम ना हो इसके लिए प्रदेश में राज्य सरकार ने पढ़ाई तुंहर द्वार, लाउडस्पीकर स्कूल, मोहल्ला क्लास की शुरुआत करके लाखों बच्चों को लाभान्वित किया है.
पुलिस प्रशासन का बढ़ाया मनोबल
राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था सद्भाव समन्वय जन सुविधाओं रोजगार खुशहाली और विकास के अवसरों का आदर्श वातावरण है. कोरोना काल में राज्य के पुलिस बल के द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना चारों ओर हुई है. सुरक्षाबलों की समस्याओं के निदान के लिए उठाए गए कदम जैसे- स्पंदन, समाधान अनुकंपा नियुक्ति, महिला संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्था इन सभी बातों से राज्यपाल ने पुलिस का मनोबल बढ़ाया.