रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने संत देवप्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने कहा कि वे एक महान संत थे. उनका पूरा जीवन दीन-दुखियों की सेवा में समर्पित रहा. देवप्रभाकर शास्त्री ने समाज को मानवता की राह पर चलने को प्रेरित किया. राज्यपाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
राज्यपाल ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 'परम आदरणीय संतश्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के निधन पर मैं उनके चरणों में अपने श्रद्धासुमन अर्पित करती हूं ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करें उनके द्वारा किए गए जनहितेषी धार्मिक कार्यों में क्षेत्रीय व्यक्तियों की श्रद्धा और भक्ति भाव रहा है जो सदैव ही उन्हें स्मरणीय बनाए रखेगा'.
बता दें कि गृहस्थ संत देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी का रविवार को कटनी में निधन हुआ है. देवप्रभाकर जी शास्त्री पार्थिव शिवलिंग निर्माण और अनुष्ठान के लिए जाने जाते हैं और उनके भक्तों में कई नेता और फिल्म जगत की हस्तियों के नाम शामिल हैं. दद्दा जी के नाम उज्जैन सिंहस्थ के दौरान सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण का रिकार्ड भी है.
पढ़ें: पिता अजीत जोगी के लिए भावुक हुए अमित, लिखा- 'उठ जाओ न पापा, मैं घबरा रहा हूं'
दद्दा जी देश भर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्री पूजन के जरिए अपने अनुयायियों की बाधा दूर करने के लिए देश भर में जाने जाते थे. वे लोगों को शिव का पूजन कराने के लिए प्रेरित करते आए हैं, उनका मानना था कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों से जीवन में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है और भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद मिलने के साथ ही उन्हें प्रसन्न करने का ये सबसे अच्छा मार्ग है.
-
संत श्री देवप्रभाकर शास्त्री 'दद्दा जी' के निधन पर मुझे गहरा दुख हुआ। वे एक महान संत थे। उनका पूरा जीवन दीन-दुखियों की सेवा में समर्पित रहा। श्री देवप्रभाकर शास्त्री ने समाज को मानवता की राह में चलने को प्रेरित किया। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">संत श्री देवप्रभाकर शास्त्री 'दद्दा जी' के निधन पर मुझे गहरा दुख हुआ। वे एक महान संत थे। उनका पूरा जीवन दीन-दुखियों की सेवा में समर्पित रहा। श्री देवप्रभाकर शास्त्री ने समाज को मानवता की राह में चलने को प्रेरित किया। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) May 17, 2020संत श्री देवप्रभाकर शास्त्री 'दद्दा जी' के निधन पर मुझे गहरा दुख हुआ। वे एक महान संत थे। उनका पूरा जीवन दीन-दुखियों की सेवा में समर्पित रहा। श्री देवप्रभाकर शास्त्री ने समाज को मानवता की राह में चलने को प्रेरित किया। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) May 17, 2020