ETV Bharat / state

बसंत पंचमी: राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम बघेल ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऋतु परिवर्तन के साथ यह पर्व सभी के जीवन में नई उमंग, ऊर्जा और उत्साह का संचार करे.

Basant Panchami wishes
बसंत पंचमी की बधाई
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 12:48 PM IST

रायपुर: देशभर में आज धूमधाम से बसंत पंचमी मनाई जा रही है. इस दिन मां सरस्वती की विशेष आराधना की जाती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुइया उइके समेत कई दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अपने संदेश में कहा कि सभी प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेर सारी बधाई.

सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज के दिन हम विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना करते हैं. यह ऋतु परिवर्तन का भी दिन है. इस दिन से ऋतुराज बसंत का आगमन होता है. इस समय प्रकृति अपना सर्वोच्च निखार लिए होती है. उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी को हरियाली और फसल के त्योहार के रूप में भी मनाते हैं. उन्होंने कामना की है कि ऋतु परिवर्तन के साथ यह पर्व सभी के जीवन में नई उमंग, ऊर्जा और उत्साह का संचार करे.

CM Baghel wishes basant panchami
सीएम ने बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं

पढ़ें: सर्व सिद्धिदायी अबूझ योग से बेहद खास है बसंत पंचमी

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी शुभकामनाएं

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रकृति के नव सृजन और विद्या और ज्ञान के पर्व बसंत पंचमी की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. मां सरस्वती का आशीर्वाद सभी पर बना रहे.

governor anusiya uike wishes basant panchami
राज्यपाल ने बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि माता सरस्वती आप सभी को विद्या, कला और बुद्धि से परिपूर्ण रखें, ऐसी कामना करता हूं.

Health Minister TS Singh deo wishes basant panchami
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं

पढ़ें: बसंत पंचमी: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मान्यताएं

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विद्या और कला की देवी मां सरस्वती के आशीर्वाद से आप सभी जीवन में अपार सफलता अर्जित करें.

home minister wishes basant panchami
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं

बसंत पंचमी ज्ञानदायी माता सरस्वती का प्राकट्योत्सव का दिन है. विद्यार्थियों के लिए तो यह दिन बेहद ही खास है. प्राचीन काल में जब गुरुकुल परम्परा थी, तब लोग अपने बच्चों को बसंत पंचमी के ही दिन गुरुकुल में ऋषियों को ज्ञानार्जन के लिए सौंपते थे. ज्ञानदेवी माता का यह प्राकट्योत्सव आदिशक्ति के विशेष पूजनकाल गुप्त नवरात्रि के दौरान होने से इसकी महत्ता अनिर्वचनीय होती है.

सरस्वती पूजा की विधि

  • सुबह स्नान करके पीले या सफेद वस्त्र धारण करें.
  • मां सरस्वती की मूर्ति या चित्र उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करें.
  • मां सरस्वती को सफेद चंदन, पीले और सफेद फूल अर्पित करें.
  • उनका ध्यान कर ऊं ऐं सरस्वत्यै नम: मंत्र का 108 बार जाप करें.

मां सरस्वती को ऐसे करें खुश
देवी सरस्वती की कृपा जिस पर हो जाती है, वह व्यक्ति जीवन में सही निर्णय लेने में सफल होता है. इस श्लोक के प्रभाव से आपकी बुद्धि निर्मल होगी. मां सरस्वती को खुश करने के लिए इस मंत्र का जाप करें-

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभि र्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥

रायपुर: देशभर में आज धूमधाम से बसंत पंचमी मनाई जा रही है. इस दिन मां सरस्वती की विशेष आराधना की जाती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुइया उइके समेत कई दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अपने संदेश में कहा कि सभी प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेर सारी बधाई.

सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज के दिन हम विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना करते हैं. यह ऋतु परिवर्तन का भी दिन है. इस दिन से ऋतुराज बसंत का आगमन होता है. इस समय प्रकृति अपना सर्वोच्च निखार लिए होती है. उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी को हरियाली और फसल के त्योहार के रूप में भी मनाते हैं. उन्होंने कामना की है कि ऋतु परिवर्तन के साथ यह पर्व सभी के जीवन में नई उमंग, ऊर्जा और उत्साह का संचार करे.

CM Baghel wishes basant panchami
सीएम ने बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं

पढ़ें: सर्व सिद्धिदायी अबूझ योग से बेहद खास है बसंत पंचमी

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी शुभकामनाएं

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रकृति के नव सृजन और विद्या और ज्ञान के पर्व बसंत पंचमी की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. मां सरस्वती का आशीर्वाद सभी पर बना रहे.

governor anusiya uike wishes basant panchami
राज्यपाल ने बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि माता सरस्वती आप सभी को विद्या, कला और बुद्धि से परिपूर्ण रखें, ऐसी कामना करता हूं.

Health Minister TS Singh deo wishes basant panchami
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं

पढ़ें: बसंत पंचमी: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मान्यताएं

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विद्या और कला की देवी मां सरस्वती के आशीर्वाद से आप सभी जीवन में अपार सफलता अर्जित करें.

home minister wishes basant panchami
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं

बसंत पंचमी ज्ञानदायी माता सरस्वती का प्राकट्योत्सव का दिन है. विद्यार्थियों के लिए तो यह दिन बेहद ही खास है. प्राचीन काल में जब गुरुकुल परम्परा थी, तब लोग अपने बच्चों को बसंत पंचमी के ही दिन गुरुकुल में ऋषियों को ज्ञानार्जन के लिए सौंपते थे. ज्ञानदेवी माता का यह प्राकट्योत्सव आदिशक्ति के विशेष पूजनकाल गुप्त नवरात्रि के दौरान होने से इसकी महत्ता अनिर्वचनीय होती है.

सरस्वती पूजा की विधि

  • सुबह स्नान करके पीले या सफेद वस्त्र धारण करें.
  • मां सरस्वती की मूर्ति या चित्र उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करें.
  • मां सरस्वती को सफेद चंदन, पीले और सफेद फूल अर्पित करें.
  • उनका ध्यान कर ऊं ऐं सरस्वत्यै नम: मंत्र का 108 बार जाप करें.

मां सरस्वती को ऐसे करें खुश
देवी सरस्वती की कृपा जिस पर हो जाती है, वह व्यक्ति जीवन में सही निर्णय लेने में सफल होता है. इस श्लोक के प्रभाव से आपकी बुद्धि निर्मल होगी. मां सरस्वती को खुश करने के लिए इस मंत्र का जाप करें-

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभि र्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.