ETV Bharat / state

खुड़मुड़ा हत्याकांड: पुलिस के हाथ खाली, सीबीआई जांच से सरकार का इनकार - सीबीआई जांच की मांग

दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा गांव में 20-21 दिसंबर की दरम्यानी रात एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. सरकार ने भी इस मामले में सीबीआई जांच करने से साफ इनकार कर दिया है.

Government refuses CBI inquiry in khudmuda Durg murder case
परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम भूपेश
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 2:46 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 11:12 PM IST

रायपुर: राजधानी से लगे दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा गांव में 20-21 दिसंबर की दरम्यानी रात को हुई हत्या की कड़ी अब तक पुलिस जोड़ नहीं पाई है. एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी जाती है और इस वारदात का कोई भी सुराग अब तक पुलिस के हाथ न लगना ग्रामीणों की बेचैनी को बढ़ाता जा रहा है.

सीबीआई जांच से सरकार का इंकार

खुड़मुड़ा गांव का रहने वाला सोनकर परिवार सब्जी-भाजी की खेती करता था. पिछले कुछ सालों से ये परिवार अपने खेत में ही रहता था. बताया जा रहा है कि इस परिवार का किसी से कोई विवाद भी नहीं था. ऐसे में आखिर क्यों इस परिवार की हत्या कर दी गई, यह पहेली उलझती जा रही है.

एक तरफ वारदात के बाद गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, तो दूसरी तरफ खुड़मुड़ा गांव के साथ ही आसपास के गांव वाले भी दहशत में हैं कि आखिर इस वारदात की वजह क्या थी. इस पूरे मामले की जांच कर रही दुर्ग पुलिस ने इस वारदात के एकमात्र चश्मदीद बच्चे जो खुद घायल है, उससे पूछताछ के आधार पर दो स्केच जारी किए हैं. लेकिन फिलहाल अब तक इस मामले से संबंधित कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.

तेज हुई सियासत

मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. बीजेपी सरकार को घेरती नजर आ रही है, वहीं जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी मामले में सीबीआई जांच की मांग कर दी है.

सीबीआई जांच से सरकार का इनकार

अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी खुड़मुड़ा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. हालांकि उन्होंने सीबीआई जांच की मांग को सिरे से नकार दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने इस मामले में बिल्डर के शामिल होने की बात से भी इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई बिल्डर होता, तो बड़ी गाड़ी में आता न कि साइकिल से. फिर भी केस में हर पहलू की जांच की जा रही है.

Government refuses CBI inquiry in khudmuda Durg murder case
पुलिस ने जारी किया आरोपी का स्केच

पढ़ें: खुड़मुड़ा हत्याकांड: पीड़ित परिवार के बच्चों को पालेंगे सीएम, उठाएंगे सारा खर्च

परिचित के होने की संभावना

खुड़मुड़ा गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में सोनकर परिवार की बाड़ी है. जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस का अनुमान है कि जिस तरह इस वारदात को अंजाम दिया गया है, उसमें प्री प्लान की बात सामने नहीं आ रही है. हो सकता है कि क्षणिक आवेश या पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया हो. साथ ही हत्यारा इस परिवार का परिचित भी हो सकता है, क्योंकि इतनी रात किसी के घर पर दाखिल होना और आराम से सब लोगों के सोने के बाद वारदात को अंजाम देना ऐसे व्यक्ति के लिए ही संभव है, जो परिवार को पहले से जानता हो.

ग्रामीणों में दहशत

गांव में लोग भले ही कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन आपसी बातचीत में इस कांड के पीछे कई वजहों पर चर्चा हो रही है. हालांकि वजह जो भी हो, लेकिन एक साथ चार लोगों की हत्या से लोग दहशत में हैं. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद लोगों ने शाम ढलने के बाद घर से निकलना भी लगभग बंद कर दिया है.

संदिग्ध लोगों से पूछताछ

पुलिस ने इस वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए क्राइम सीन क्रिएट करके देखा है. साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि हत्यारा जल्द सलाखों के पीछे होगा.

खाली हैं पुलिस के हाथ

इस वारदात के बाद जमीन का विवाद, आपसी रंजिश सहित कई थ्योरी पर पुलिस पड़ताल कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी जोर पकड़ती जा रही है. अब देखने वाली बात है कि पुलिस कब तक इस केस को सुलझा पाती है.

रायपुर: राजधानी से लगे दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा गांव में 20-21 दिसंबर की दरम्यानी रात को हुई हत्या की कड़ी अब तक पुलिस जोड़ नहीं पाई है. एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी जाती है और इस वारदात का कोई भी सुराग अब तक पुलिस के हाथ न लगना ग्रामीणों की बेचैनी को बढ़ाता जा रहा है.

सीबीआई जांच से सरकार का इंकार

खुड़मुड़ा गांव का रहने वाला सोनकर परिवार सब्जी-भाजी की खेती करता था. पिछले कुछ सालों से ये परिवार अपने खेत में ही रहता था. बताया जा रहा है कि इस परिवार का किसी से कोई विवाद भी नहीं था. ऐसे में आखिर क्यों इस परिवार की हत्या कर दी गई, यह पहेली उलझती जा रही है.

एक तरफ वारदात के बाद गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, तो दूसरी तरफ खुड़मुड़ा गांव के साथ ही आसपास के गांव वाले भी दहशत में हैं कि आखिर इस वारदात की वजह क्या थी. इस पूरे मामले की जांच कर रही दुर्ग पुलिस ने इस वारदात के एकमात्र चश्मदीद बच्चे जो खुद घायल है, उससे पूछताछ के आधार पर दो स्केच जारी किए हैं. लेकिन फिलहाल अब तक इस मामले से संबंधित कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.

तेज हुई सियासत

मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. बीजेपी सरकार को घेरती नजर आ रही है, वहीं जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी मामले में सीबीआई जांच की मांग कर दी है.

सीबीआई जांच से सरकार का इनकार

अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी खुड़मुड़ा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. हालांकि उन्होंने सीबीआई जांच की मांग को सिरे से नकार दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने इस मामले में बिल्डर के शामिल होने की बात से भी इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई बिल्डर होता, तो बड़ी गाड़ी में आता न कि साइकिल से. फिर भी केस में हर पहलू की जांच की जा रही है.

Government refuses CBI inquiry in khudmuda Durg murder case
पुलिस ने जारी किया आरोपी का स्केच

पढ़ें: खुड़मुड़ा हत्याकांड: पीड़ित परिवार के बच्चों को पालेंगे सीएम, उठाएंगे सारा खर्च

परिचित के होने की संभावना

खुड़मुड़ा गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में सोनकर परिवार की बाड़ी है. जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस का अनुमान है कि जिस तरह इस वारदात को अंजाम दिया गया है, उसमें प्री प्लान की बात सामने नहीं आ रही है. हो सकता है कि क्षणिक आवेश या पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया हो. साथ ही हत्यारा इस परिवार का परिचित भी हो सकता है, क्योंकि इतनी रात किसी के घर पर दाखिल होना और आराम से सब लोगों के सोने के बाद वारदात को अंजाम देना ऐसे व्यक्ति के लिए ही संभव है, जो परिवार को पहले से जानता हो.

ग्रामीणों में दहशत

गांव में लोग भले ही कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन आपसी बातचीत में इस कांड के पीछे कई वजहों पर चर्चा हो रही है. हालांकि वजह जो भी हो, लेकिन एक साथ चार लोगों की हत्या से लोग दहशत में हैं. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद लोगों ने शाम ढलने के बाद घर से निकलना भी लगभग बंद कर दिया है.

संदिग्ध लोगों से पूछताछ

पुलिस ने इस वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए क्राइम सीन क्रिएट करके देखा है. साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि हत्यारा जल्द सलाखों के पीछे होगा.

खाली हैं पुलिस के हाथ

इस वारदात के बाद जमीन का विवाद, आपसी रंजिश सहित कई थ्योरी पर पुलिस पड़ताल कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी जोर पकड़ती जा रही है. अब देखने वाली बात है कि पुलिस कब तक इस केस को सुलझा पाती है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.