रायपुर: राजधानी के जय स्तंभ चौक में शाहीन बाग बनाकर NRC और CAA के विरोध में लगभग डेढ़ महीने से प्रदर्शनकारियों की ओर से प्रदर्शन जारी है. पुलिस और जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को अब रात 9 बजे से 10:30 बजे तक की बैठने की अनुमति दी है, और सुबह 9 से रात 9 बजे तक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद जारी किया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस को अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है. साथ ही बच्चों के बोर्ड एग्जाम भी शुरू हो गए हैं जिसे देखते हुए इस तरह का निर्णय लेना जरूरी हो गया है.
रायपुर सहित देश के कई जगहों पर एनआरसी और सीएए के विरोध में लगातार प्रदर्शन का दौर चल रहा है. इस तरह के प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों की ओर से लाउड स्पीकर और साउंड सिस्टम भी लगाया जाता है. बच्चों के बोर्ड एग्जाम भी चल रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए इन संगठनों को बैठक बुलाकर समझाइश दी गई है.
सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक प्रर्दशन पर प्रतिबंध
जय स्तंभ चौक पर रात 9 बजे से 10:30 बजे तक ही प्रर्दशन किया जाएगा, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो सके इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस को अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है. जिसमें पुलिस को कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक जय स्तंभ चौक पर किसी भी तरह का प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया जिससे यातायात प्रभावित ना हो.