ETV Bharat / state

आम बजट से शासकीय कर्मचारी नाखुश, कहा- किसी काम का बजट नहीं

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Feb 2, 2021, 11:59 AM IST

आम बजट को लेकर शासकीय कर्मचारी हताश हैं. उनका कहना है कि कर्मचारी वर्ग को बजट में कुछ भी नहीं दिया गया.

government-employees-unhappy-with-general-budget-in-raipur
आम बजट से शासकीय कर्मचारियों में नाराजगी

रायपुर:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपना वित्तीय बजट पेश किया. इस बजट को लेकर एक ओर जहां हेल्थ सेक्टर में बढ़ोतरी की गई तो वहीं शासकीय कर्मचारी वर्ग कुछ नहीं मिलने से नाराज है.

आम बजट को लेकर शासकीय कर्मचारी हताश

'पेंशन को लेकर कोई प्रावधान नहीं'

ETV भारत ने पेश किए गए आम बजट को लेकर कर्मचारियों से बात की. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि कर्मचारी वर्ग को लेकर बजट में कुछ खास प्रस्तुत नहीं किया गया है. 2 अक्टूबर 2004 से पेंशन बंद कर दिया गया. उस पेशन को केंद्र सरकार ने लागू करने कोई प्रावधान नहीं किया. तिवारी ने कहा कि कुछ दिन के लिए भी सांसद, विधायक बन जाए तो वे पेंशन के लिए पात्र हो जाते हैं. 2004 से कर्मचारियों की पेंशन बंद है. कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन बेहद जरूरी होती है लेकिन इसका कोई प्रावधान नहीं रखा गया.

नए रोजगार पर जोर नहीं

तिवारी ने कहा कि देश में लाखों पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं. बहुत से युवा अनियमित और संविदा में काम कर रहे हैं. इसको बंद कर उन्हें नियमित करना चाहिए लेकिन नियमित करने का कोई भी प्रावधान बजट में नहीं लाया गया.

इनकम टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं

शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद बात है. इनकम टैक्स स्लैब में कोई छूट नहीं दी गई है. इसी तरह सातवां वेतनमान लागू किया गया, लेकिन उसके बहुत सारे भत्ते भी अब तक नहीं दिए गए. बजट में इसे लेकर भी कोई प्रावधान नहीं है.

पढ़ें: रायपुर: बजट में मिली राहत से सराफा बाजार में आई रौनक

कोरोना भत्ता भी नहीं

अजय तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान केंद्र और राज्य के कर्मचारी जी जान से जुटे हुए हैं लेकिन कोरोना भत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया.

वेतन विसंगतियों पर भी नहीं दिया गया ध्यान

वेतन विसंगतियों को लेकर भी अजय तिवारी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वेतन विसंगतियों को लेकर भी इस बजट में कोई प्रावधान नहीं रखा गया.कुल मिलाकर इस बजट में कर्मचारी वर्ग का ध्यान नहीं रखा गया. ऐसे में कर्मचारी वर्ग को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.

'कर्मचारियों के लिए निराशाजनक बजट'

ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष एच पी साहू ने कहा कि बजट में आम कर्मचारियों को कोई राहत नहीं मिली हैं. उन्हें किसी प्रकार की सुविधा भी प्रदान नहीं की गई.कई सरकारी चीजों को बेचा जा रहा है. यह बजट कर्मचारियों के लिए निराशाजनक रहा. साथ ही इस बजट में रोजगार मूलक कोई प्रावधान नहीं रखा गया. बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं कराए गए. यह बजट पूंजीपतियों के लिए बनाया गया बजट है. डीजल-पेट्रोल को लेकर भी बढ़ोतरी की गई. गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए.

पढ़ें: जानिए केंद्रीय बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों ने क्या कहा ?

'बजट से थी कई उम्मीदें'

नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्पलाइज के सेक्रेटरी एस एम चिलमवार ने कहा कि यह बजट कहीं से भी कर्मचारियों के हित में नहीं है. इस पूरे बजट से लोगों को उम्मीद थी, लेकिन उस पर यह खरा नहीं उतरा है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सरकार निजीकरण की ओर बढ़ती जा रही है. ऐसे में गरीब और गरीब होता जाएगा. अमीर और अमीर हो जाएगा.

'अनप्रोग्रेसिव और निंदनीय बजट'

बजट को लेकर एनएफटी के असिस्टेंट सर्कल सेक्रेटरी अलखराम चतुर्वेदानी ने कहा कि यह बजट कर्मचारियों और आम जनता के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. सरकार सारे पीएसयू को बेच रही है. रोजगार की संभावनाएं नहीं दिख रही हैं, ना ही महंगाई पर बात की गई है. आज पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने इस बजट को अनप्रोग्रेसिव बताते हुए इसकी निंदा की.

रायपुर:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपना वित्तीय बजट पेश किया. इस बजट को लेकर एक ओर जहां हेल्थ सेक्टर में बढ़ोतरी की गई तो वहीं शासकीय कर्मचारी वर्ग कुछ नहीं मिलने से नाराज है.

आम बजट को लेकर शासकीय कर्मचारी हताश

'पेंशन को लेकर कोई प्रावधान नहीं'

ETV भारत ने पेश किए गए आम बजट को लेकर कर्मचारियों से बात की. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि कर्मचारी वर्ग को लेकर बजट में कुछ खास प्रस्तुत नहीं किया गया है. 2 अक्टूबर 2004 से पेंशन बंद कर दिया गया. उस पेशन को केंद्र सरकार ने लागू करने कोई प्रावधान नहीं किया. तिवारी ने कहा कि कुछ दिन के लिए भी सांसद, विधायक बन जाए तो वे पेंशन के लिए पात्र हो जाते हैं. 2004 से कर्मचारियों की पेंशन बंद है. कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन बेहद जरूरी होती है लेकिन इसका कोई प्रावधान नहीं रखा गया.

नए रोजगार पर जोर नहीं

तिवारी ने कहा कि देश में लाखों पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं. बहुत से युवा अनियमित और संविदा में काम कर रहे हैं. इसको बंद कर उन्हें नियमित करना चाहिए लेकिन नियमित करने का कोई भी प्रावधान बजट में नहीं लाया गया.

इनकम टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं

शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद बात है. इनकम टैक्स स्लैब में कोई छूट नहीं दी गई है. इसी तरह सातवां वेतनमान लागू किया गया, लेकिन उसके बहुत सारे भत्ते भी अब तक नहीं दिए गए. बजट में इसे लेकर भी कोई प्रावधान नहीं है.

पढ़ें: रायपुर: बजट में मिली राहत से सराफा बाजार में आई रौनक

कोरोना भत्ता भी नहीं

अजय तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान केंद्र और राज्य के कर्मचारी जी जान से जुटे हुए हैं लेकिन कोरोना भत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया.

वेतन विसंगतियों पर भी नहीं दिया गया ध्यान

वेतन विसंगतियों को लेकर भी अजय तिवारी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वेतन विसंगतियों को लेकर भी इस बजट में कोई प्रावधान नहीं रखा गया.कुल मिलाकर इस बजट में कर्मचारी वर्ग का ध्यान नहीं रखा गया. ऐसे में कर्मचारी वर्ग को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.

'कर्मचारियों के लिए निराशाजनक बजट'

ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष एच पी साहू ने कहा कि बजट में आम कर्मचारियों को कोई राहत नहीं मिली हैं. उन्हें किसी प्रकार की सुविधा भी प्रदान नहीं की गई.कई सरकारी चीजों को बेचा जा रहा है. यह बजट कर्मचारियों के लिए निराशाजनक रहा. साथ ही इस बजट में रोजगार मूलक कोई प्रावधान नहीं रखा गया. बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं कराए गए. यह बजट पूंजीपतियों के लिए बनाया गया बजट है. डीजल-पेट्रोल को लेकर भी बढ़ोतरी की गई. गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए.

पढ़ें: जानिए केंद्रीय बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों ने क्या कहा ?

'बजट से थी कई उम्मीदें'

नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्पलाइज के सेक्रेटरी एस एम चिलमवार ने कहा कि यह बजट कहीं से भी कर्मचारियों के हित में नहीं है. इस पूरे बजट से लोगों को उम्मीद थी, लेकिन उस पर यह खरा नहीं उतरा है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सरकार निजीकरण की ओर बढ़ती जा रही है. ऐसे में गरीब और गरीब होता जाएगा. अमीर और अमीर हो जाएगा.

'अनप्रोग्रेसिव और निंदनीय बजट'

बजट को लेकर एनएफटी के असिस्टेंट सर्कल सेक्रेटरी अलखराम चतुर्वेदानी ने कहा कि यह बजट कर्मचारियों और आम जनता के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. सरकार सारे पीएसयू को बेच रही है. रोजगार की संभावनाएं नहीं दिख रही हैं, ना ही महंगाई पर बात की गई है. आज पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने इस बजट को अनप्रोग्रेसिव बताते हुए इसकी निंदा की.

Last Updated : Feb 2, 2021, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.