रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए पिछली सरकार की ओर से तीन IPS अफसरों को डीजी पद पर दिए गए प्रमोशन को निरस्त कर दिया है.
कैबिनेट ने फैसला लिया कि भारत सरकार की ओर से इन पदों को सहमति न दी जाने के फलस्वरूप इन्हें समाप्त किया जाए. सरकार ने फैसला लेते हुए आर के विज, मुकेश गुप्ता और संजय पिल्ले का डिमोशन किया है.
पढ़ें: सरकार ने किया तीन डीजी का डिमोशन
सरकार के फैसले के बाद ये तीनों अफसर अब ADG बनकर काम करेंगे. बता दें की राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से स्वीकृति नहीं मिलने पर यह फैसला लिया है. पिछली बीजेपी सरकार ने आचार संहिता वाले दिन इन अफसरों का प्रमोशन किया था.