रायपुर : हमारी खबर का असर हुआ है. सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी घोषणा करके हमारी खबर पर मुहर लगा दी है. 'गौरेला-पेंड्रा-मरवाही' अब नया जिला बनेगा. छत्तीसगढ़ 27 की जगह अब 28 जिलों का राज्य होगा. वहीं सीएम ने 25 नई तहसील बनाने की भी घोषणा की है. 7 माह में भूपेश सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है.
बता दें कि ETV भारत की खबर का असर हुआ है. हमने पहले ही नए जिलों को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. हमने सबसे पहले ही बता दिया था कि 15 अगस्त को भूपेश नए जिलों का ऐलान कर सकते हैं, जिसके बाद भूपेश ने आज 15 अगस्त को इसकी पुष्टि कर दी.
सीएम की मुख्य घोषणाएं-
- सीएम ने बडी घोषणा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति को 13, अनुसूचित जनजाति को 32 और अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.
- अनुसूचित जाति का आरक्षण 12 से बढ़ाकर 13 फीसदी, अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 32 प्रतिशत यथावत रखा गया है. वहीं अन्य पिछडा वर्ग का 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया है.
- इस तरह 50 फीसदी की सीमा को आरक्षण पार कर गया. 72% हो जाएगा आरक्षण.
- सीएम ने कहा कि एक नया जिला बनेगा.
- 'गौरेला-पेंड्रा-मरवाही' बनेगा नया जिला.
- 27 की जगह अब 28 जिलों का राज्य बनेगा छत्तीसगढ़
- 25 नई तहसील बनाने की घोषणा
- 7 माह में भूपेश सरकार ने लिया ऐतिहासिक फैसला