रायपुर: शासन-प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपील कर रहा है, लेकिन इसकी वजह से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. दुकानदार इसका फायदा उठा रहे हैं.
राजधानी के आमापारा के पास कुकुरबेड़ा बस्ती में ज्यादातर लोग प्राइवेट कंपनियों में छोटा-मोटा काम कर अपना जीवनयापन करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते कंपनिया बंद हैं. जिसके कारण कंपनियों में काम कर रहे लोगों के सामने आर्थिक संकट आ गया है. लॉकडाउन से सभी की आर्थिक स्थिति बुरी तरह बिगड़ गई है. आलम ये है कि शासन की ओर से दिए गए राशन के अलावा लोगों के पास दूसरे जरूरी सामान नहीं हैं.
ज्यादा दामों में बिक रहा सामान
लोगों की मानें तो राशन दुकानों या डेली नीड्स की दुकानों में सामान ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है. लोगों का कहना है कि राशन दुकानों में रोजमर्रा के सामानों को ज्यादा रेट में बेचा जा रहा है.
जल्द खत्म हो ये परेशानी
फिलहाल लोगों को ये चिंता सताए जा रही है कि कमाई का साधन तो बंद है, ऐसे में घर कैसे चलेगा. उम्मीद है कि संकट की ये घड़ी जल्द ही खत्म हो और सबकुछ दोबारा सामान्य हो जाए.