रायपुर : राजधानी सहित पूरे देश में सोमवार को दिवाली का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन महालक्ष्मी जी की पूजा करने का विधान है. मां लक्ष्मी के साथ ही सरस्वती और गणेश जी की भी पूजा आराधना दिवाली के दिन की जाती है. लक्ष्मी पूजा को लेकर राजधानी का बाजार भी पूरी तरह से सज गया है. लोग सुबह से ही पूजन सामग्री खरीदते नजर आए बात अगर लक्ष्मी पूजा के मुहूर्त की करें. तो सोमवार सुबह 6 बजे से मध्य रात्रि तक सिंह लग्न के मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा की जा सकती है.
![माता लक्ष्मी के पूजन सामग्री से सजा बाजार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-bazar-pujan-saamagri-avb-cg10001_24102022145801_2410f_1666603681_854.jpg)
![धान की झालर और घास के झाड़ू बेचती महिला दुकानदार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-bazar-pujan-saamagri-avb-cg10001_24102022145801_2410f_1666603681_600.jpg)
![दिवाली में मिट्टी के मूर्ति बेचने वाले खुश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-bazar-pujan-saamagri-avb-cg10001_24102022145801_2410f_1666603681_663.jpg)
![फल और फूलों की बिक्री में हुआ इजाफा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-bazar-pujan-saamagri-avb-cg10001_24102022145801_2410f_1666603681_318.jpg)
महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि '' लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त सोमवार की सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ हो गया है. जो मध्य रात्रि सिंह लग्न तक के रहेगा. लोग अपनी सुविधा और समय के अनुसार लक्ष्मी जी की पूजा कभी भी कर सकते है. दीपावली के दिन महालक्ष्मी की पूजा के साथ ही मां सरस्वती और भगवान गणेश जी के पूजन करने का भी विधान हैं. महालक्ष्मी की पूजा में खासतौर पर कमल का फूल और कमल गट्टा से पूजा की जाती है. महालक्ष्मी की पूजा में पांच प्रकार के फल, इलायची, दाना मिश्री, बताशा, लाइ, फल फूल चीजों का भोग लगाया जाता है. पंडित का भी मानना है कि बीते 2 सालों तक कोरोना की वजह से दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह कम था. लेकिन इस बार इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है."
![पारंपरिक पूजा का सामान बेचती महिला दुकानदार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-bazar-pujan-saamagri-avb-cg10001_24102022145801_2410f_1666603681_637.jpg)