रायपुर: मार्च और आने वाले अप्रैल के महीने में शादियों के कई मुहुर्त हैं. जिस वजह से साराफा बाजार में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसलिए इस समय को सोना खरीदने के लिए सही बताया जा रहा है. गुरुवार को सोने की कीमतें 300 रूपये कम हुई हैं. जिसके बाद आज 9 मार्च को 24 कैरेट सोना रायपुर में 54 हजार 080 रुपए प्रति तोला मिल रहा है. जब्कि 22 कैरेट गोल्ड 52 हजार 030 रुपए का एक तोला मिल रहा है. रायपुर में चांदी की कीमत 73140 रुपए एक किलो की है.
किस शहर में कितनी कीमत: रायपुर में 22 कैरेट गोल्ड की दर 52 हजार 030 रूपए का एक तोला है. बिलासपुर में यह सोना 52 हजार 040 रुपए तोला है. दुर्ग में गोल्ड 52 हजार 070 रुपए एक तोला है. कोरबा में यह 52 हजार 070 रुपए का मिलेगा है. राजनांदगांव में इसकी कीमत 52 हजार 180 रुपए तोला है. रायगढ़ में गोल्ड 53 हजार 710 रुपए का एक तोला है. अंबिकापुर में सोना 52 हजार 070 रुपए है. जगदलपुर में इसकी कीमत 52 हजार 180 रुपए प्रति तोला है. जब्कि धमतरी में सोना 52 हजार 170 रुपए एक तोला है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather Update: आज छत्तीसगढ़ का कैसा रहेगा मौसम, जानें
सोने का दरों का ऐसे जानें ऑपडेट: सोने की कीमतें जानने के लिए दिए गये नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर दें. जिसमें आपको गोल्ड और सिल्वर की दर की जानकारी मिल जाएगी. अन्य अपडेट के लिए वेबसाइट www.ibja.co पर सम्पर्क करें.