रायपुर: पिछले चार दिनों से सोने के दाम में उतार चढ़ाव का सिलसिला थमा हुआ था, अब इसमें और गिरावट आई है. यानी गहनों की खरीदारी के लिए ये एक बेहतरीन अवसर है. सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 290 और चांदी के दाम प्रति किलो 560 रुपए कम हुए हैं. 14 फरवरी को 24 कैरेट सोने का दाम 56450 रुपए और 22 कैरेट सोना 51746 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 66310 रुपए प्रति किलो है. एक सप्ताह पहले 24 कैरेट सोने का दाम 56890 रुपए प्रति 10 ग्राम था तो वहीं चांदी 67530 रुपए प्रति किलो थी.
मुंबई में भी घट गए हैं सोने के दाम: मुंबई में भी 24 कैरेट सोने के रेट में बदलाव आया है. इसका रेट प्रति 10 ग्राम 56470 रुपए है. वहीं 22 कैरेट का रेट 51764 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 56370 रुपए, कोलकाता में 56400 रुपए, चेन्नई में 56640, बेंग्लुरु में 56520, हैदराबाद में 56560, अहमदाबाद में 56550 और पुणे में 56470 रुपए है.
Retail inflation rises: खुदरा महंगाई दर तीन महीने के उच्चतम स्तर 6.52 प्रतिशत पर
22 कैरेट सोने का इतना है रेट: देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 51673 रुपए, कोलकाता में 51700 रुपए, चेन्नई में 51920, बेंग्लुरु में 51810, हैदराबाद में 51847, अहमदाबाद में 51838 और पुणे में 51764 रुपए है.
जानिए किस तरह के गोल्ड बनती है ज्वेलरी: गोल्ड ज्वेलरी बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट के सोने का इस्सेमाल किया जाता है. इसी के हिसाब से गहनों की कीमत भी निर्धारित होती हैं. ज्वेलरी की कीमत गोल्ड रेट, सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने के वजन और जीएसटी के अनुसार तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) भी अदा करना होता है.
मोबाइल पर ऐसे मिलेगा गोल्ड का ताजा रेट: 22 कैरेट गोल्ड का अपडेट रेट जानने के लिए मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड काॅल करें. कुछ ही समय में रेट से जुड़ा एसएमएस आपके नंबर पर आ जाएगा. इसके साथ ही लगातार होने वाले अपडेट्स की जानकारी के लिए वेबसाइट www.ibja.co पर विजिट भी किया जा सकता है.