ETV Bharat / state

रायपुर: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सूने मकान का टूटा ताला, लाखों के जेवर पार

रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक घर से 6 से 7 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने पार कर दिए. घर मालिक ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Raipur Crime News
रायपुर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 4:09 PM IST

रायपुर: शहर में दिन-ब-दिन अपराधिक घटना बढ़ती जा रही है. चोरी, चाकूबाजी जैसे अपराध तो सामान्य घटना होते जा रही है. बदमाश लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही एक मामला रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत आया है, जहां चोरों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सूने मकान में दबिश देकर करीब 6 से 7 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर ले उड़े. चोरी का पता चलते ही मकान मालिक चंद्रकांत साहू विधानसभा पुलिस थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

पढ़ें: रायपुर: ढाई साल बाद युवक गिरफ्तार, नाबालिग की किडनैपिंग और रेप का आरोप

चंद्रकांत साहू अपनी पत्नी के साथ रविवार को बाहर घूमने गया था. अगले ही दिन सोमवार को उसका भाई भी मकान में ताला लगाकर धमतरी चला गया. जब चंद्रकांत मंगलवार शाम अपने घर पहुंचा, तो देखा कि कुंडी टूटी हुई थी और अंदर अलमारी का लॉक भी खुला हुआ था. अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था, जिसके बाद घर मालिक चंद्रकांत ने तत्काल पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: राजधानी में शराब की तस्करी और चोरी की योजना बनाते 3 आरोपी गिरफ्तार

बाजू फ्लैट का भी टूटा ताला

चंद्रकांत साहू के मुताबिक घर से सोने की अंगूठी, हार, नेकलेस, कंगन, चैन मिलाकर कुल 6 से 7 लाख रुपये के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए. पुलिस टीम शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा चंद्रकांत साहू के घर के बाजू स्थित अखिलेश बगोरिया के फ्लैट का भी ताला टूटा हुआ पाया गया. फिलहाल वहां से कितने सामान की चोरी हुई है. ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए चुनौती

बीते कई दिनों से शहर में आसामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है. लगातार एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी स्थिति में छोटी अपराधिक घटनाओं को काबू में करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है. हालांकि पुलिस के आला-अधिकारी लगातार कानून व्यवस्था को सुधार करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

रायपुर: शहर में दिन-ब-दिन अपराधिक घटना बढ़ती जा रही है. चोरी, चाकूबाजी जैसे अपराध तो सामान्य घटना होते जा रही है. बदमाश लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही एक मामला रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत आया है, जहां चोरों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सूने मकान में दबिश देकर करीब 6 से 7 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर ले उड़े. चोरी का पता चलते ही मकान मालिक चंद्रकांत साहू विधानसभा पुलिस थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

पढ़ें: रायपुर: ढाई साल बाद युवक गिरफ्तार, नाबालिग की किडनैपिंग और रेप का आरोप

चंद्रकांत साहू अपनी पत्नी के साथ रविवार को बाहर घूमने गया था. अगले ही दिन सोमवार को उसका भाई भी मकान में ताला लगाकर धमतरी चला गया. जब चंद्रकांत मंगलवार शाम अपने घर पहुंचा, तो देखा कि कुंडी टूटी हुई थी और अंदर अलमारी का लॉक भी खुला हुआ था. अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था, जिसके बाद घर मालिक चंद्रकांत ने तत्काल पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: राजधानी में शराब की तस्करी और चोरी की योजना बनाते 3 आरोपी गिरफ्तार

बाजू फ्लैट का भी टूटा ताला

चंद्रकांत साहू के मुताबिक घर से सोने की अंगूठी, हार, नेकलेस, कंगन, चैन मिलाकर कुल 6 से 7 लाख रुपये के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए. पुलिस टीम शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा चंद्रकांत साहू के घर के बाजू स्थित अखिलेश बगोरिया के फ्लैट का भी ताला टूटा हुआ पाया गया. फिलहाल वहां से कितने सामान की चोरी हुई है. ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए चुनौती

बीते कई दिनों से शहर में आसामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है. लगातार एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी स्थिति में छोटी अपराधिक घटनाओं को काबू में करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है. हालांकि पुलिस के आला-अधिकारी लगातार कानून व्यवस्था को सुधार करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.