ETV Bharat / state

गोधन न्याय योजना हुआ डिजिटल, सीएम ने इस योजना का एप किया लॉन्च

सीएम भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना से जुड़े एप को लॉन्च किया है. इसके एप का नाम गोधन न्याय योजना पर रखा गया है. जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप की मदद से अब प्रदेश के गोबर विक्रेताओं को घर बैठे ही गोबर विक्रय के संबंध में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.

godhan-nyay-yojana-available-on-google-play-store
गोधन न्याय योजना का एप लॉन्च
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 3:26 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्तवकांक्षी गोधन न्याय योजना का एप लॉन्च हो गया है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश के 76 हजार 803 गोबर विक्रेताओं को तृतीय किस्त का पैसा दिया. जिसके तहत उन्होंने 6 करोड़ 27 लाख रुपये गोबर विक्रेताओं के खाते में जमा किए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर 'गोधन न्याय योजना एप' का भी शुभारंभ किया. इस एप के जरिए अब प्रदेश के गोबर विक्रेताओं को ऑनलाइन घर पर ही गोबर विक्रय के संबंध में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. सीएम बघेल ने पशुपालकों और गोबर विक्रेताओं के सुविधाओं के लिए एप तैयार करने के लिए अधिकारियों की सराहना की.

एप में दी गई सारी जानकारी

एप के जरिए गोबर विक्रेताओं के साथ-साथ स्व-सहायता समूह को भी जोड़ा जा सकता है. गोबर खरीदी से लेकर वर्मी कम्पोस्ट बनाने और उसे बेचने तक की जानकारी उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही कौन-कौन से विभागों के साथ समन्वय किया गया है, यह जानकारी भी विक्रेताओं को मिलेगी. इससे हितग्राहियों को निर्मित कम्पोस्ट खाद के मार्केटिंग के लिए और ज्यादा अवसर मिलेगा.

पढ़ें- गोधन न्याय योजना: 5 बार MA की डिग्री ले चुके शख्स ने गोबर को बनाया आय का जरिया


एप की लॉन्चिंग समारोह में कई नेता और अधिकारी रहे मौजूद

इस एप की लॉन्चिंग के मौके पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सविच रश्मि आशीष सिंह, राज्य महिला आयोग की अघ्यक्ष किरणमयी नायक और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू मौजूद रहे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्तवकांक्षी गोधन न्याय योजना का एप लॉन्च हो गया है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश के 76 हजार 803 गोबर विक्रेताओं को तृतीय किस्त का पैसा दिया. जिसके तहत उन्होंने 6 करोड़ 27 लाख रुपये गोबर विक्रेताओं के खाते में जमा किए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर 'गोधन न्याय योजना एप' का भी शुभारंभ किया. इस एप के जरिए अब प्रदेश के गोबर विक्रेताओं को ऑनलाइन घर पर ही गोबर विक्रय के संबंध में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. सीएम बघेल ने पशुपालकों और गोबर विक्रेताओं के सुविधाओं के लिए एप तैयार करने के लिए अधिकारियों की सराहना की.

एप में दी गई सारी जानकारी

एप के जरिए गोबर विक्रेताओं के साथ-साथ स्व-सहायता समूह को भी जोड़ा जा सकता है. गोबर खरीदी से लेकर वर्मी कम्पोस्ट बनाने और उसे बेचने तक की जानकारी उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही कौन-कौन से विभागों के साथ समन्वय किया गया है, यह जानकारी भी विक्रेताओं को मिलेगी. इससे हितग्राहियों को निर्मित कम्पोस्ट खाद के मार्केटिंग के लिए और ज्यादा अवसर मिलेगा.

पढ़ें- गोधन न्याय योजना: 5 बार MA की डिग्री ले चुके शख्स ने गोबर को बनाया आय का जरिया


एप की लॉन्चिंग समारोह में कई नेता और अधिकारी रहे मौजूद

इस एप की लॉन्चिंग के मौके पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सविच रश्मि आशीष सिंह, राज्य महिला आयोग की अघ्यक्ष किरणमयी नायक और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.