रायपुर: 12 जनवरी 2020 से शुरू हो रहे राज्य युवा उत्सव में बिलासपुर की राउत नाचा टोली अपने नृत्य कौशल और शौर्य का प्रदर्शन करेगी. राउत नाचा में युवतियां भी शामिल होंगी. बिलासपुर अंतर्गत कोटा के डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय के युवा छात्र-छात्राएं राउत नाच का प्रदर्शन करेंगे.
पढ़े:'सेवा के एक साल' विषय पर इस बार लोकवाणी में बात करेंगे सीएम
पारम्परिक रूप से पुरुषों की ओर से यह नृत्य किया जाता है, लेकिन युवा उत्सव में राउत नाचा का प्रदर्शन करने वाली टोली में आठ युवतियां भी शामिल हैं. युवक-युवतियों का उत्साह इस नृत्य के आकर्षण को और बढ़ाएगा. राउत नाचा छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है. इस नृत्य-कला को छत्तीसगढ़ के लोक जीवन की नैसर्गिक पहचान कहा जाता है.