ETV Bharat / state

SPECIAL: रक्षा से मिलेगी शिक्षा, राखी बनाकर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पैसे जुटाती बेसहारा बच्चियां - फोन के लिए राखियां बना रही लड़कियां

खमरडीह स्थित बालिका गृह में तकरीबन 40 अनाथ बच्चियां रह रहती हैं, जो इन दिनों रक्षा बंधन आते ही अपने हांथों से सुंदर-सुंदर राखियां बना रही हैं. ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए बच्चियों के पास मोबाइल फोन नहीं है. इसलिए यहां की बच्चियां राखी बना रही है ताकि उसकी आदमनी से वह ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल खरीद सके.

chidrens-of-girl-child-house-are-making-rakhi-to-earn-money-for-online-education
बालिका गृह में राखी बना रहीं बच्चियां
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 11:08 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के खम्हारडीह स्थित बालिका गृह में रहने वाली बच्चियां इन दिनों सुंदर-सुंदर राखियां बना रही हैं. इन लड़कियों का परिवार ये खुद हैं. माता-पिता, भाई और बहनों को खो चुकी ये बेटियां अपनी पढ़ाई के लिए ये राखियां बना रही हैं, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके. इन राखी के रंगों में वे अपने भविष्य के सुनहरे रंग देख रही हैं. ऑनलाइन एजुकेशन के लिए फोन खरीद सकें इसलिए ये बच्चियां लगातार राखी बना रही हैं.

राखी बनाकर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पैसे जुटाती बेसहारा बच्चियां

लड़कियां ये राखियां बनाकर महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंप देंगी. विभाग ये राखियां बेचेगा और जो राशि आएगी, उसे बच्चियों की पढ़ाई में लगाया जाएगा. इस बालिका गृह में 40 बच्चियां रहती हैं. अपनी शिक्षा के पैसों के लिए मेहनत करने वाली इन बेटियों का कहना है कि जब ये राखियां बिकेंगी और भाइयों की कलाइयों पर चमकेंगी, तभी इनकी किस्मत भी चमकेगी.

girl child house are making rakhi to earn money
राखी बनाने का काम करती बच्चियां

बच्चियों के लिए खरीदे जाएंगे स्मार्ट फोन
महिला एंव बाल विकास के मुताबिक राखियों को बेचकर जो रकम इकट्ठा की जाएगी, उससे बच्चियों के लिए मोबाइल फोन खरीदा जाएगा. इससे बच्चियों को ऑनलाइन एजुकेशन में मदद मिलेगी. सभी बच्चियां लगातार एक हफ्ते से राखियां बना रही हैं. इन राखियों को महिला एवं बाल विकास विभाग प्रमोट भी कर रहा है.

chidrens of girl child house are making rakhi to earn money
बच्चियों ने बनाई राखियां

बच्चियों को पढ़ाई में होगी मदद

कोरोना का यह दौर है ऐसे में लगभग सभी स्कूल ऑनलाइन एजुकेशन की ओर बढ़ रहे हैं. बालिका गृह में रहने वाली सभी लड़कियों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं. इस वजह से वे क्लासेस अटेंड नहीं कर पा रही हैं. उनकी परेशानी देखते हुए महिला एवं बाल विकास ने ये पहल की है, जिससे इन सभी को पढ़ाई में मदद मिल सके.

chidrens of girl child house are making rakhi to earn money for online education
बालिका गृह में बनाई जा रही राखियां

बच्चियों की बनाई राखियों को प्रमोट करेगा विभाग
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अशोक पांडेय ने बताया कि, 'बच्चे परेशान हो रहे थे. हमने परेशानियों देखते बच्चियों से राखी बनवाने के लिए सोचा. वैसे बच्चियां हर साल राखी बनाती हैं, लेकिन इस बार हमने उनकी राखी को प्रमोट करने का फैसला लिया है. इससे जो पैसे आएंगे उनके लिए हम फोन खरीद कर देंगे. साथ ही उनके खुलवाए गए खातों में ट्रांसफर कर देंगे'.

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मेहनत कर रही बच्चियां

वहीं बालिका गृह अधीक्षक रत्ना दुबे ने बताया कि यह खास पहल अपने बच्चों के लिए की है. लड़कियों को दिक्कत हो रही थी, इसको देखते हुए समस्या का हल निकाला गया. लड़कियां ज्यादा से ज्यादा राखियां बनाने की कोशिश कर रही हैं, जिससे उनको ऑनलाइन पढ़ने के लिए फोन मिल सके.

रायपुर: राजधानी रायपुर के खम्हारडीह स्थित बालिका गृह में रहने वाली बच्चियां इन दिनों सुंदर-सुंदर राखियां बना रही हैं. इन लड़कियों का परिवार ये खुद हैं. माता-पिता, भाई और बहनों को खो चुकी ये बेटियां अपनी पढ़ाई के लिए ये राखियां बना रही हैं, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके. इन राखी के रंगों में वे अपने भविष्य के सुनहरे रंग देख रही हैं. ऑनलाइन एजुकेशन के लिए फोन खरीद सकें इसलिए ये बच्चियां लगातार राखी बना रही हैं.

राखी बनाकर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पैसे जुटाती बेसहारा बच्चियां

लड़कियां ये राखियां बनाकर महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंप देंगी. विभाग ये राखियां बेचेगा और जो राशि आएगी, उसे बच्चियों की पढ़ाई में लगाया जाएगा. इस बालिका गृह में 40 बच्चियां रहती हैं. अपनी शिक्षा के पैसों के लिए मेहनत करने वाली इन बेटियों का कहना है कि जब ये राखियां बिकेंगी और भाइयों की कलाइयों पर चमकेंगी, तभी इनकी किस्मत भी चमकेगी.

girl child house are making rakhi to earn money
राखी बनाने का काम करती बच्चियां

बच्चियों के लिए खरीदे जाएंगे स्मार्ट फोन
महिला एंव बाल विकास के मुताबिक राखियों को बेचकर जो रकम इकट्ठा की जाएगी, उससे बच्चियों के लिए मोबाइल फोन खरीदा जाएगा. इससे बच्चियों को ऑनलाइन एजुकेशन में मदद मिलेगी. सभी बच्चियां लगातार एक हफ्ते से राखियां बना रही हैं. इन राखियों को महिला एवं बाल विकास विभाग प्रमोट भी कर रहा है.

chidrens of girl child house are making rakhi to earn money
बच्चियों ने बनाई राखियां

बच्चियों को पढ़ाई में होगी मदद

कोरोना का यह दौर है ऐसे में लगभग सभी स्कूल ऑनलाइन एजुकेशन की ओर बढ़ रहे हैं. बालिका गृह में रहने वाली सभी लड़कियों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं. इस वजह से वे क्लासेस अटेंड नहीं कर पा रही हैं. उनकी परेशानी देखते हुए महिला एवं बाल विकास ने ये पहल की है, जिससे इन सभी को पढ़ाई में मदद मिल सके.

chidrens of girl child house are making rakhi to earn money for online education
बालिका गृह में बनाई जा रही राखियां

बच्चियों की बनाई राखियों को प्रमोट करेगा विभाग
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अशोक पांडेय ने बताया कि, 'बच्चे परेशान हो रहे थे. हमने परेशानियों देखते बच्चियों से राखी बनवाने के लिए सोचा. वैसे बच्चियां हर साल राखी बनाती हैं, लेकिन इस बार हमने उनकी राखी को प्रमोट करने का फैसला लिया है. इससे जो पैसे आएंगे उनके लिए हम फोन खरीद कर देंगे. साथ ही उनके खुलवाए गए खातों में ट्रांसफर कर देंगे'.

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मेहनत कर रही बच्चियां

वहीं बालिका गृह अधीक्षक रत्ना दुबे ने बताया कि यह खास पहल अपने बच्चों के लिए की है. लड़कियों को दिक्कत हो रही थी, इसको देखते हुए समस्या का हल निकाला गया. लड़कियां ज्यादा से ज्यादा राखियां बनाने की कोशिश कर रही हैं, जिससे उनको ऑनलाइन पढ़ने के लिए फोन मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.