ETV Bharat / state

एडवेंचर गेम के दौरान दूसरी मंजिल से गिरी बच्ची, स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप - रायपुर

रायपुर के द रेडिएंट वे स्कूल में एडवेंचर गेम के दौरान बच्ची दूसरी मंजिल से गिर गई. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

एडवेंचर गेम के दौरान दूसरी मंजिल से गिरी छात्रा
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 10:07 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 8:37 AM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर के एक निजी स्कूल में एडवेंचर नाइट कैंप के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जहां जिप लिनिंग गेम के दौरान 11 साल की बच्ची 25 फीट की ऊंचाई से गिर गई. बच्ची का नाम कार्तिषा है जो कक्षा चौथी की छात्रा है. गंभीर हालत में बच्ची को एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

एडवेंचर गेम के दौरान बड़ा हादसा

घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई. स्कूल प्रबंधन ने डॉक्टर को नहीं बुलाया, बल्कि बच्ची के माता-पिता का इंतजार करते रहे. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है.

घटना डूमरतराई स्थित द रेडिएंट वे स्कूल का है. जहां 1800 बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल प्रबंधन ने एक-एक हजार रुपए की फीस लेकर नाइट कैंप का आयोजन किया था. जिसमें 400 बच्चे शामिल थे.

सुरक्षा के नहीं थे पुख्ता इंतजाम

मंगलवार की सुबह सभी बच्चे उठे और योग के साथ अन्य एक्टिविटी कराई गई. इसमें कुछ एडवेंचर गेम थे. जिसमें बच्चों को तीसरी मंजिल से रस्सी के सहारे नीचे उतरने का भी गेम था. इस खतरनाक गेम के दौरान स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे.

पढ़ें :SPECIAL: 15 साल बाद खुला इस स्कूल का ताला, अब फैलेगा शिक्षा का उजाला

स्कूल प्रबंधन और पालकों के बीच हुई बहस

हादसे के वक्त कुछ परिजन भी वहां मौजूद थे. बच्ची को तुरंत फर्स्ट एड दिया गया. वहां अन्य पालकों ने बच्ची को डॉक्टर को दिखाने और हॉस्पिटल ले जाने की बात कही. तो प्रिंसिंपल भावना दुबे ने परिजनों को बुलाने की बात कहर बात टाल दी. जिसपर स्कूल प्रबंधन और पालकों के बीच बहस हो गई. यह किसी बड़े नेता का स्कूल बताया जा रहा है.

रायपुर : राजधानी रायपुर के एक निजी स्कूल में एडवेंचर नाइट कैंप के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जहां जिप लिनिंग गेम के दौरान 11 साल की बच्ची 25 फीट की ऊंचाई से गिर गई. बच्ची का नाम कार्तिषा है जो कक्षा चौथी की छात्रा है. गंभीर हालत में बच्ची को एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

एडवेंचर गेम के दौरान बड़ा हादसा

घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई. स्कूल प्रबंधन ने डॉक्टर को नहीं बुलाया, बल्कि बच्ची के माता-पिता का इंतजार करते रहे. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है.

घटना डूमरतराई स्थित द रेडिएंट वे स्कूल का है. जहां 1800 बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल प्रबंधन ने एक-एक हजार रुपए की फीस लेकर नाइट कैंप का आयोजन किया था. जिसमें 400 बच्चे शामिल थे.

सुरक्षा के नहीं थे पुख्ता इंतजाम

मंगलवार की सुबह सभी बच्चे उठे और योग के साथ अन्य एक्टिविटी कराई गई. इसमें कुछ एडवेंचर गेम थे. जिसमें बच्चों को तीसरी मंजिल से रस्सी के सहारे नीचे उतरने का भी गेम था. इस खतरनाक गेम के दौरान स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे.

पढ़ें :SPECIAL: 15 साल बाद खुला इस स्कूल का ताला, अब फैलेगा शिक्षा का उजाला

स्कूल प्रबंधन और पालकों के बीच हुई बहस

हादसे के वक्त कुछ परिजन भी वहां मौजूद थे. बच्ची को तुरंत फर्स्ट एड दिया गया. वहां अन्य पालकों ने बच्ची को डॉक्टर को दिखाने और हॉस्पिटल ले जाने की बात कही. तो प्रिंसिंपल भावना दुबे ने परिजनों को बुलाने की बात कहर बात टाल दी. जिसपर स्कूल प्रबंधन और पालकों के बीच बहस हो गई. यह किसी बड़े नेता का स्कूल बताया जा रहा है.

Intro:
राजधानी के एक स्कूल में एडवेंचर नाइट कैंप के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जिसमें Zip lining गेम के दौरान 11 साल की बच्ची 25 फीट की ऊंचाई से गिर गई। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने डाक्टर को नहीं बुलाया, बल्कि बच्ची के माता पिता का इंतजार करते रहे। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन व्दारा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
घटना पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पीछे डूमरतराई स्थित द रेडिएंट वे स्कूल का है। वहां 1800 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल प्रबंधन ने 1000-1000रुपए की फीस लेकर नाइट कैंप का आयोजन किया था। इसमें 400बच्चे शामिल थे। बीती रात से बच्चे वहां ठहरे थे, जहां टेंट में रुकने और भोजन का इंतजाम किया गया था। आज सुबह सभी बच्चे उठे और योग के साथ अन्य एक्टिविटी कराई गई। इसमें कुछ एडवेंचर गेंमस भी थे, जिसमें बच्चों को तीसरी मंजिल से रस्सी के सहारे नीचे उतरने का भी गेम था, लेकिन स्कूल ने उस स्तर पर सुरक्षा इंतजाम नहीं किये थे।
लगभग 9.45 बजे कक्षा चौथी सेक्शन बी की Kartisha कार्तिषा दूसरी मंजिल से गिर गई। उस वक्त कुछ पालक भी वहां मौजूद थे,जिन्होंने बच्ची को गिरते हुए देखा। बच्ची को तुरंत (फर्सट एड) में जाया गया। वहां पालकों ने बच्ची को डाक्टर को दिखाने और हास्पिटल ले जाने की बात कही। कुछ पालकोन ने बच्ची को नजदीक के गायत्री हास्पिटल ले जाने कहा।लेकिन प्रिंसिंपल भावना दुबे ने कहा कि उनके पालकों को बुलाया गया है। डॉक्टर भी आ रहे हैं। स्कूल में गहमीगहमी हो गई थी।
फिलहाल मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। यह किसी बड़े नेता के स्कूल बताया जाता है।
पिछले दिनों यहां एक और दुर्घटना हुई थी।Body:बच्ची का इलाज एम्स में चल रहा हैConclusion:
Last Updated : Nov 13, 2019, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.